RESERVATION

    Loading

    समुद्रपुर (सं). स्थानीय नगर पंचायत की अवधि समाप्त होने से सदस्य पदों के लिए सार्वत्रिक चुनाव के लिए संशोधित आरक्षण तथा प्रभाग निश्चिती का कार्यक्रम घोषित किया गया है़  इसके अंतर्गत नगर पंचायत सदस्य पद के लिए आरक्षण की घोषणा की गई़, जिसके बाद कहीं खुशी, तो कहीं गम का माहौल बना था़ ओबीसी प्रतिशत ध्यान में रखकर महाराष्ट्र सरकार के चुनाव आयोग के आदेशानुसार नगर पंचायत के 17 प्रभाग अंतर्गत नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग के लिए वर्ष 2020 के तहत 5 प्रभाग आरक्षित थे.

    अब नये नियमानुसार केवल 2 प्रभाग पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रखे गए है़, जिसमें से एक महिला के लिए है़  दोपहर 12 बजे विद्या विकास महाविद्यालय के सभागृह में उपजिलाधिकारी, जिला पुनर्वास अधिकारी रवींद्र जोगी की अध्यक्षता में मुख्याधिकारी अनिल जगताप की उपस्थिति में आरक्षण की घोषणा की गई.

    50 प्रश महिला आरक्षण से इच्छुकों में निराशा 

    50 प्रतिशत महिला आरक्षण की वजह से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की निराशा हुई है़  4 प्रभाग जो पिछले पंच वार्षिक में सर्वसाधारण थे, वह सभी महिला प्रभाग क्रमांक 5, 10,11 व 13 मंजूर किए गए है़  वहीं प्रभाग क्रमांक 4 फिर महिला के लिए आरक्षित रहा है, जिससे उपाध्यक्ष रवींद्र झाड़े, पूर्व नगरसेवक आशीष अंड्रस्कर, सचिन सचिन तुरनकर आदि की निराशा हुई है़  वहीं नगराध्यक्ष गजानन राऊत यह प्रभाग 8 से नामाप्र जगह से लड़ने की संभावना है.  

    प्रभाग 4 महिलाओं के लिए किया गया रिजर्व 

    प्रभाग 4 महिलाओं के लिए आरक्षित होने से वहां फिर से तारा अडवे व माया जीवतोड़े के बीच चुनाव होने की संभावना है़  पूर्व उपाध्यक्ष प्रभाग 8 से लड़ने की संभावना है़  विद्या विकास विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व नगराध्यक्ष गजानन राऊत, अशोक डगवार, विनोद हिवंज, मधुकर कामड़ी, सुधीर खड़से, मेघश्याम ढाकरे, प्रदीप डगवार, राजू उमरे, परेश बाभुलकर, रमेश हिवंज, अमित वासनिक, श्रीकांत पानेकर, अमरिश भोयर उपस्थित थे़  नगर पंचायत के प्रशासकीय अधिकारी पवन धुमाले, सोनटक्के, उमेश फटिंग, बोरकुटे, सैय्यद, श्रीकांत आदि ने कार्य देखा.