'Lalpari' caught in Corona's net, employees angry over lack of vaccination - warning of strike
File Photo

    Loading

    वर्धा: जिले में एसटी कर्मचारियों की हडताल अभी भी जारी है़  बुधवार को जिले के 3 एसटी डिपो में से 23 एसटी बसों का परिचालन हुआ़  लालपरी के परिचालन से यात्रियों द्वारा राहत महसूस की जा रही है़  जबकि वर्धा व पुलगाव इन दोनों एसटी डिपो से एक भी गाडी बाहर नहीं निकली़  कर्मचारियों को काम पर लौटने का आहवान प्रशासन द्वारा किया जा रहा है़ 

    यात्रा के सुरक्षित जरिए के रूप में आज भी राज्य परिवहन निगम की बस को जनता पसंद करती है़  अधिकांश ग्रामीण विभाग की जनता के पास एसटी ही एकमात्र विकल्प रहता है़  दिवाली से एसटी कर्मचारियों की हडताल शुरू है़  कर्मचारी एसटी के सरकार में विलीनीकण की मांग पर डटे है़  वेतन में वृद्धि व अन्य मांगे राज्य सरकार ने पूर्ण की़  लेकिन विलीनीकरण की मांग पर सरकार मध्यस्थता करने में नाकाम साबित हो रही है़  

    आंदोलन पर दुसरा गुट कायम

    एसटी के आंदोलन में फुट पडने के बाद दुसरा गुट आंदोलन पर डटा है़  दिवाली के बाद से 63 वें दिन भी कर्मचारियों का आंदोलन जारी है़  जबतक एसटी का सरकार में विलीनीकरण नहीं होता तबतक आंदोलन जारी रहेगा, ऐसी मांग वह कर रहे है़  

    पुन: कर्मियों को काम पर लिया 

    आंदोलन करनेवाले कर्मचारियों पर निलंबन तथा सेवा समाप्ती की कारवाई की गई है़  राज्य परिवहन निगम प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को काम पर लौटने का निरंतर आहवान किया जा रहा है़  जिसे प्रतिसाद देते हुए अबतक कई कर्मचारी काम पर लौटने से उनका निलंबन रद्द किया गया, ऐसी जानकारी प्रशासन द्वारा दी गई़  

    3 डिपो से परिचालन शुरू 

    जिले में वर्धा, पुलगांव, आर्वी, हिंगनघाट तथा तलेगांव यह 5 एसटी डिपो है़  डिपो में लगभग 1200 के आसपास कर्मचारी कार्यरत है़  आर्वी, हिंगनघाट, तलेगांव इन 3 डिपों से एसटी का परिचालन शुरू हुआ है़   जबकि वर्धा व पुलगांव में परिचालन शुरू नहीं हुआ़  ग्रामीण क्षेत्रों धिरे धिरे एसटी की फेरियां बढाई जाएगी, ऐसी जानकारी विभागीय नियंत्रक कार्यालय से प्राप्त हुई है़