संतरे के पेड़ जलकर खाक, ट्रान्सफार्मर में शॉर्टसर्किट

    Loading

    कारंजा-घा. (सं). तहसील के बोदरठाणा निवासी किसान विजयकुमार बापू चौधरी के खेत में लगे ट्रान्सफार्मर में हमेशा खराबी होती रहती है़ 17 मई की सुबह ट्रान्सफार्मर में शॉर्टसर्किट हो गया़ इसमें चौधरी इनके खेत की मेढ़ जलने लगी़ आग काफी बढ़ने से मेढ़ से सटे आठ से दस संतरे के पेड़ तथा स्प्रिंकलर पाइप जलकर खाक हो गए़ इसमें किसान का काफी नुकसान हुआ.

    इस संबंध में सारवाड़ी के सहायक अभियंता पाटिल को सूचित किया गया. उन्होंने थ्री फेज बिजली आपूर्ति न होने से शॉर्टसर्किट नहीं हो सकता, ऐसा जवाब दिया.

    उल्लेखनीय है कि, खेत में लगे सभी ट्रान्सफार्मर खुले रहते है़ं इसमें फेस जाने पर किसान ही इसे लगा देता है़ं परिणामवश कभी भी अनहोनी होने का डर लगा रहता है.

    उक्त ट्रान्सफारमर गांव से केवल 200 मीटर दूरी पर है़ आग लगी उस समय बिजली आपूर्ति ठप थी़ इससे किसानों को कुंए से पानी निकाल कर आग पर नियंत्रण पाना कठिन बन गया था़ बार-बार इस प्रकार की समस्या आ रही है, परंतु बिजली विभाग हमेशा अनदेखी कर रहा है, ऐसी प्रतिक्रिया क्षेत्र के किसानों ने व्यक्त की है.