नर्सिंग परीक्षा से वंचित छात्रों का आक्रोष, लाखों की फीस ऐंठकर धोखाधड़ी का आरोप

    Loading

    वर्धा. नर्सिंग की पढ़ाई के लिए प्रवेशित विद्यार्थियों को कालेज प्रशासन ने परीक्षा का प्रवेशपत्र नहीं देने के कारण छात्र परीक्षा से वंचित रह गए है़ इसके बाद आक्रोशित विद्यार्थियों ने एसपी ऑफिस व शहर पुलिस थाने में दस्तक देकर संबंधित कालेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की़ लाखों रुपयों की फीस ऐंठकर कालेजों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया जा रहा है़ महाराष्ट्र नर्सिंग काउंसिल, मुंबई अंतर्गत चलाए जाने वाले नर्सिंग कोर्स (जीएमसी) के लिए उमरी मेघे स्थित पवन बहुउद्देश्यीय संस्था संचालित चेतना नर्सिंग कालेज तथा शालोम नर्सिंग कालेज में विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश लिया है़ दोनों कालेज मिलाकर शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में लगभग 200 से ज्यादा विद्यार्थियों का समावेश है.

    कालेज प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार 

    छात्राओं ने बताया कि चेतना नर्सिंग कालेज में विद्यार्थियों से 60,000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक फीस ली गई़  इसके अलावा प्रैक्टिकल के 4,500 रुपए अलग से लिए गए़  3 महीने पूर्व 4,000 रुपए परीक्षा फी विद्यार्थियों से ली गई़  महाराष्ट्र नर्सिंग काउंसिल, मुंबई द्वारा जीएमसी की मंगलवार 17 जनवरी से परीक्षा ली जा रही है़ ऐसे में विद्यार्थियों को संबंधित कालेज प्रशासन ने सोमवार तक टालमटोल जवाब देते हुए परीक्षा के प्रवेशपत्र नहीं दिए.  

    सोमवार को भी नहीं दिए गए प्रवेशपत्र 

    16 जनवरी को परीक्षा के प्रवेशपत्र नहीं मिलने से विद्यार्थियों को ठगे जाने की बात ध्यान में आयी़  कॉलेज प्रशासन हमारी फीस तुरंत वापस करने की मांग करते हुए विद्यार्थियों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष वरुण पाठक व क्रिष्णा जोशी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दस्तक दी़  जबकि करीब 60 छात्राओं ने रामनगर पुलिस थाने में जाकर संबंधित कालेज प्रशासन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर शिकायत दर्ज की है.