छात्रों के सच्चे शिक्षक हैं पालक, समाज कल्याण अधिकारी ने कहा

    Loading

    वर्धा. वैश्विक दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी प्राजक्ता इंगले ने कहा कि पिछले 2 वर्ष से कोरोना की वजह से दिव्यांग विद्यार्थियों की पढ़ाई आनलाइन ही शुरू है़ इस परिस्थिति में विद्यार्थियों के सच्चे पालक यह शिक्षक ही है़ सावंगी स्थित कारमेल मतिमंद विद्यालय में वैश्विक दिव्यांग दिन का आयोजन किया गया.

    दिव्यांग दिवस के निमित्त कोरोना नियमों का पालन कर स्कूल में पालकों की बैठक ली गई़ इस प्रसंग पर सामाजिक कार्यकर्ता सोनाली इंगले, मुख्याध्यापिका सिस्टर रिणी, पालक कोये, तराले प्रमुखता से उपस्थित थे़ दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आनलाइन चित्रकला स्पर्धा, वेशभूषा स्पर्धा आयोजित की गई.

    इसमें विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपने हुनर दिखाए़ प्रस्तावना नरेंद्रकुमार कांबले ने रखी. संस्था के कार्य की जानकारी मुख्याध्यापिका सिस्टर रिणी ने दी़ संचालन राजेश वाघमारे ने किया़ कार्यक्रम के अंत में पालकों के लिए मनोरंजनात्मक खेल का आयोजन कर पुरस्कार दिए गए़ सफलतार्थ सिस्टर अनुपा, सिस्टर अनुग्रहा, सिस्टर मारिया व दशरथ गवली ने सहयोग किया.