प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    वर्धा. कोविड-19 के संकट के चलते जिले से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनें बंद कर दी गई थी़  परंतु अब राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने भी पैसेंजर ट्रेनें शुरू करने को लेकर ग्रीन सिग्नल दे दिया है़  इस संबंध में पत्र नागपुर रेल प्रशासन को भेजा गया है़  फलस्वरुप मध्य रेलवे प्रशासन पैसेंजर ट्रेनें शुरू करने को लेकर कभी भी महत्वपूर्ण निर्णय ले सकता है़  बता दें कि कोरोना काल में पहले लाकडाउन से पैसेंजर ट्रेने रद्द कर दी थी़  कोरोना का प्रकोप कम होने पर रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया़  परंतु अब जिले में कोरोना मरीज नहीं के बराबर होने से सर्वत्र पैसेंजर ट्रेनें पूर्ववत शुरू करने की मांग जोर पकड़ रही है.  

    मध्य रेलवे लेगा निर्णय, सभी लगी निगाहें 

    दूसरी ओर अमरावती तथा नागपुर जिले के नागरिक वर्धा तथा स्थानीय नागरिक रोजगार, नौकरी अथवा शिक्षा के लिए अमरावती, नागपुर प्रतिदिन आवागमन करते है़ं उनके लिए नागपुर-अमरावती, नागपुर-भुसावल, नागपुर-काजीपेठ एवं वर्धा-बल्लारशाह आदि पैसेंजर गाड़ियां महत्वपूर्ण थी़  परंतु कोविड-19 के चलते उपरोक्त गाड़ियां बंद कर दी गई़  जो आज तक शुरू नहीं की गई है.

    परिणावश इन सभी नागरिकों को आम परिवहन सेवा व निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है़  इसमें उनका समय व रुपया दोनों बर्बाद हो रहा है. अब रापनि ने भी अपनी सेवा पूर्ववत शुरू कर दी है़ परंतु रेलवे प्रशासन आज भी पूरी क्षमता के साथ ट्रेनें नहीं चला रहा है़  उपरोक्त गाड़िया पूर्ववत शुरू किए जाने की मांग सर्वत्र हो रही है़ इसका गंभीरता से विचार करके सरकार की सूचना पर वर्धा जिला प्रशासन ने पैसेंजर ट्रेनें पूर्ववत शुरू करने के संबंध में ग्रीन सिग्नल दे दिया है.  

    गाड़ियों के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार 

    इस संबंध में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी वर्धा के हस्ताक्षर का पत्र विभागीय रेलवे प्रबंधक, मध्य रेलवे नागपुर भेजे जाने की जानकारी है़  फलस्वरुप जल्द ही पैसेंजर ट्रेनें जिले से दौड़ने की संभावना जताई जा रही है़  वर्धा जिले से नागपुर-अमरावती, नागपुर-भुसावल, नागपुर-काजीपेठ एवं वर्धा-बल्लारशाह यह चार पैसेंजर ट्रेनें दौड़ती थी़  अब इन गाड़ियों को फिर से चलाने के संबंध में मध्य रेलवे द्वारा निर्णय लिया जा सकता है़  जिला प्रशासन ने पैसेंजर गाड़ियां पूर्ववत शुरू करने के संबंध में हरी झंडी दे दी है़  तीसरी लहर की आशंका कम होने से तथा जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने इन गाड़ियों को फिर से चलाने का निर्णय लेने की मांग सिंदी रेलवे विद्यार्थी यात्री मित्र मंडल के सचिव नरेंद्र सुरकार ने की है.