
हिंगनघाट (सं). सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा उनके बेटे द्वारा की गई गालीगलौज के विरोध में नप कर्मियों ने एक दिवसीय कलमबंद आंदोलन किया़ सेवानिवृत्त कर्मी व बेटे ने शराब के नशे में कार्यालय में आकर नगराध्यक्ष, मुख्याधिकारी, कर्मचारियों से अश्लील गालीगलौज करने का आरोप है.
उपरोक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी बार-बार कार्यालय में आकर हुड़दंग मचाते है़ं इससे कार्यालयीन कामकाज प्रभावित हो रहा है़ 15 सितंबर को भी इसी प्रकार का हंगामा मचाया था.
लेखा विभाग में जाकर शोर शराबा मचाया और गाली गलौच की़ कार्रवाई न होने के कारण उनकी हिम्मत अधिक बढ़ रही है़ इन लोगों पर कार्रवाई की जाए, इस मांग को लेकर नप कर्मियों ने एक दिवसीय कलमबंद आंदोलन किया़ अगर ऐसा ही चलता रहा तो आंदोलन अधिक तीव्र करने की चेतावनी नप कर्मियों ने दी.