Representative Photo
Representative Photo

Loading

वर्धा. स्टेशनफैल में मंगलवार की रात्रि घटित गैंगवार मामले में पुन: 4 आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है़  इस दौरान पिस्टल व अन्य हथियार समेत 4 वाहन पुलिस ने जब्त किए. बता दें कि पुलिस ने कुल 18 के खिलाफ अपराध दर्ज किगए. अभी भी कुछ आरोपी फरार बताए जा रहे है़ं पुरानी रंजिश को लेकर राकेश पांडे व आदिल शेख की गैंग में खूनी संघर्ष हुआ था़ पुलिस ने राकेश पांडे, आदिल शेख समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था़  गैंगवार के दौरान पिस्टल से गोलियां चला गई थी.

इससे मामले की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें अलग-अलग जगह पर भेजी गई़ इस दौरान 4 आरोपी यह दुपहिया से गोंदिया में भागने की जानकारी पुलिस को मिली थी़  पश्चात आरोपी यह नागपुर की दिशा में होने की बात सामने आयी़  पुलिस ने गणेश पेंदोर, समीर उर्फ दालगरम अब्दुल रइस शेख, मिथुन मडावी, प्रज्ज्वल दिनेश पाझारे को गिरफ्तार किया है़ जांच के दौरान गणेश पेंदोर से 1 पिस्टल 1 राउंड, 2 मैगजिन जब्त की गई है़ इस अपराध में आरोपियों के 4 वाहन जब्त किए है.

7 दिनों की कस्टड़ी में भेजा गया 

आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित करने के बाद 7 दिनों की कस्टडी मंजूर की गई़  पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है़  यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड, अपराध शाखा की टीम तथा पुलिस निरीक्षक सत्यजित आमले, सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप कापडे, क्राईम इंटीलीजन्स यूनिट, सपोनि संतोश दरेकर, पुलिस उपनिरीक्षक अमोल लगड, बालाजी लालपालवाले, रामदास खोत, प्रवीण पाटिल, संतोष दरगुडे, निरंजन वरभे, सुभाष राऊत, हमीद शेख, गजानन लामसे, गिरीष कोरडे, अतुल भोयर, रणजीत काकडे, चंद्रकांत बुरंगे, श्रीकांत खड़से, सचिन इंगोले, अविनाश बनसोड, राजेश तिवसकर, प्रमोद पिसे, यशवंत गोल्हर, रितेश शर्मा, अभिजीत वाघमारे, अमरदिप पाटिल, राजेश जयसिंगपुरे, गोपाल बावणकर, राकेश आष्टनकर, संघसेन कांबले, विकास अवचट, अमोल ढोबाले, मनीष कांबले, संजय राठौड़, नितिन मेश्राम, पवन पन्नासे, नितिन इटकरे, विनोद कापसे, प्रदीप वाघ, रामकिसन इप्पर, मनीष श्रीवास, अलका कुंभवार, शुभांगी पसदेकर, नीलिमा उमक, गजानन दरने व ग्राइम इंटीलीजन्स यूनिट ने की.