Now the crisis on crops from Toldhakali - Agriculture Department advised to be cautious

    Loading

    वर्धा. जिले में खरीफ मौसम में अतिवृष्टि से किसानों का बड़े पैमाने में नुकसान हुआ है़ इस स्थिति में रबी मौसम किसानों के अत्यंत महत्वपूर्ण है़ जिले के किसानों को रबी मौसम में लगने वाले बीज व खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने, साथ ही सिंचाई प्रकल्प का जिन गांवों तक पानी पहुंच सकता है, ऐसे गांवों का प्राथमिकता से चयन करने के निर्देश जिलाधिकारी राहुल कर्डिले पे कृषि विभाग को दिए.

    इस बार रबी मौसम में 1 लाख 80 हजार हेक्टेयर में बुआई का नियोजन किया गया है़  जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में रबी मौसम नियोजन व जिला बीज समिति की सभा में रबी मौसम का जायजा लिया़  किसानों को अधिक से अधिक क्षेत्र पर बीबीएफ द्वारा बुआई करने के लिये प्रोत्साहित करे़  रबी मौसम सुचारु तरीके से निपटाने के लिये सूक्ष्म नियोजन करने के निर्देश कृषि विभाग को दिए.

    महाडीबीटी पोर्टल पर आवेदन करें किसान 

    इस प्रसंग पर डा़ विद्या मानकर ने रबी मौसम में जिले 1 लाख 80 हजार हेक्टेयर में बुआई करने का नियोजन किये जाने की जानकारी दी़  इसमें चना 1 लाख 13 हजार 690 हेक्टेयर, गेहूं 59 हजार 780 हेक्टेयर व गर्मी की मूंगफल्ली 4 हजार 150 हेक्टेयर पर नियोजन है़  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान में चना 340 हेक्टेयर, जवार 480 हेक्टेयर व तेल बीज में करडई 100 हेक्ट़े फसल का शतप्रतिशत अनुदान पर प्रात्यक्षिक आयोजित किया गया है़  साथ ही प्रमाणित बीज वितरण के अंतर्गत 2 हजार 500 रुपये प्रति क्विंटल के अनुसार किसानों को बीज उपलब्ध कराये जाएंगे़ इसके लिये महाडीबीटी पोर्टल पर आवेदन करने का आह्वान कृषि अधीक्षक डा़ विद्या मानकर ने किया है.

    सिंचाई की सुविधा का बैठक में लिया जायजा 

    इस प्रसंग पर जिलाधिकारी ने चना, गेहूं, ज्वार व तेल बीज में करडई, तील व अलसी आदि फसलों के बीज व खाद उपलब्धता पर तथा रबी व गर्मी के मौसम में उपलब्ध सिंचाई क्षमता पर विस्तृत जायजा लिया़ बैठक में जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी तथा आत्मा प्रकल्प की संचालक डा़ विद्या मानकर, उपविभागीय कृषि अधिकारी अजय राऊत, सतीश सांगले, तकनीकि अधिकारी रश्मि जोशी, लीड बैंक के प्रबंधक वैभव लहाने, कार्यकारी अभियंता रवि वर्हाडे, कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डा़ जीवन कतोरे, महाबीज के प्रबंधक राठौड़, कृषि व्यवसाय संघ के अध्यक्ष, रवि शेंडे, एनएससी नागपुर के प्रबंधनक नितिन मोरानिया, कृभको के रहांगडाले, कृषि विकास अधिकारी कार्यालय के संजय बमनोटे, जिला गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी परमेश्वर घायतिडक, राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अभियान जिला सलाहकार गौतम मून, तकनीकि सहायक स्वप्नील बाभुलकर, सचिन देवकते, विशाल वाघ आदि की उपस्थिति थे.