1 वर्ष से पोल के लगने की प्रतिक्षा; नप से गांधी चौक तक मार्ग अंधेरामय, प्रशासन की निरंतर हो रही अनदेखी

    Loading

    वर्धा: नगर परिषद से गांधी चौक तक मार्ग पर लगभग 1 वर्ष पूर्व लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत स्ट्रीट लाईट पोल लगाएं गए है़  किंतु, स्ट्रीट लाईट शुरू होने की प्रतिक्षा खत्म ही नहीं हो रही़  कई जगह पोल क्षतिग्रस्त होने के साथ ही वायरींग भी खराब होने से खर्च किए निधी का दुरूपयोग हो रहा है़  समस्या की ओर ध्यान देने की मांग जोर पकड रही है़ 

    नई नगर परिषद की ईमारत के सामने का यह मार्ग यातायात के दृष्टीकोण से काफी महत्वपूर्ण है़  इस मार्ग पर पुलिस अधीक्षक निवासस्थान, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी के निवासस्थान है़  जिससे मार्ग से प्रशासनिक अधिकारियों का आना-जाना शुरू रहता है़  इसके बावजूद 1 वर्ष पूर्व लगे पोल लगने के बावजूद लाईट नहीं लगने से नागरिकों में रोष व्याप्त है़  

    पोल व वायरींग हो रही क्षतिग्रस्त

    लोकनिर्माण विभाग ने मार्ग से पुलिस अधीक्षक निवासस्थान से लेकर महात्मा गांधी चौक तक पोल लगाने के बाद लाईट भी लगाएं गए़  इसके लिए आवश्यक वायरींग का भी कार्य किया गया है़  इसके लिए अच्छा खासा निधी खर्च किया गया है़ किंतु, लाईट शुरू करने के दृष्टीकोण से प्रयास नहीं हुए है़  इसी बीच कुछ जगह वाहनों की टक्कर तथा निर्माणकार्य की वजह से पोल क्षतिग्रस्त हुए तथा वायरींग का भी नुकसान हुआ है़  

    असामाजिक तत्वों का रहता है डेरा

    रात के समय इस मार्ग पर अंधेरा छाया रहता है़  अधिकारियों के निवासों से घिरे मार्ग पर रात के समय अंधेरा रहने से असामाजिक तत्व घुमते रहते है़  कुछ महिनों पूर्व इसी मार्ग पर एक युवक देर रात गुजर रहा था़  दौरान उसका कुछ असामाजिक मोबाईल व गले की चेन छिन ली थी़  समस्या की ओर तुरंत ध्यान देना जरूरी हो गया है़ 

    संबंधित विभाग व ठेकेदार पर करें कार्रवाई

    लगभग 1 वर्ष बाद भी मार्ग के लाईट शुरू नहीं हुए है़. पता चलता है कि, यह कार्य लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत हुआ है़ नएं से लगे पोल क्षतिग्रस्त हो रहे है़. वायरींग का भी नुकसान हुआ है़, ऐसे में खर्च निधी का दुरूपयोग होते दिख रहा है़, विभाग में संबंधित अधिकारी व ठेकेदार पर कार्रवाई करना जरूरी है़.

    गोलू जग्यासी (पूर्व पार्षद नगर परिषद)