Ganesh Vidai, Ganesh Immersion

    Loading

    वर्धा. अपने लाड़ले बाप्पा के विदाई की तैयारी आरंभ हो गई है़ कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने सादगी से गणेश विसर्जन करने का आह्वान किया है़  गणेश भक्तों का प्रतिसाद भी मिल रहा है़ शहर में नप द्वारा 9 जगहों पर पर्यावरणपूरक गणेश विसर्जन की व्यवस्था की है़ जबकि वैद्यकीय जनजागृति मंच ने प्रतिवर्ष के अनुसार इस बार भी हनुमान टेकड़ी आक्सीजन पार्क पर दो बड़े कृत्रिम विसर्जन कुंड निर्माण किए है़ं  जहां श्रध्दालु विधिवत गणेश प्रतिमा विसर्जित कर रहे है़ं बता दें कि, यह 7वां वर्ष है. वैद्यकीय जनजागृति मंच (वीजेएम) द्वारा निर्मल श्री गणेश विसर्जन मुहिम धाम आक्सीजन पार्क में चलायी जा रही़  प्रतिवर्ष भक्त गणेशोत्सव की राह देखते है़ं  गणेशजी की सोत्साह से स्थापना हुई, परंतु अब उन्हें विदा करने का समय समीप आ गया है.

    ऐसे भी कर सकते हैं विसर्जन

    कोरोना का संकट होने से घर में अथवा कृत्रिम जलकुंभ में ही प्रतिमा विसर्जन करने का आह्वान प्रशासन व सरकार ने किया है़  गणेश प्रतिमा घर में ही विसर्जित कर यह मिट्टी की कुंडियों में डालकर छोटे पौधे लगाएं, ऐसा आह्वान वैद्यकीय जनजागृति मंच ने किया है़  पिछले छह वर्ष से श्री गणेश मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था वीजेएम धाम आक्सीजन पार्क, हनुमान टेकड़ी पर की जा रही है़  इस बार भी कृत्रिम जलकुंभ की व्यवस्था की गई है़  श्रध्दालु कोरोना संकट को ध्यान में रखकर परिसर में भीड़ न करें, टेकड़ी पर बनी 2 बड़ी कृत्रिम टांकियों में एक-एक कर बाप्पा का विधिवत विसर्जन करें, ऐसा आह्वान किया गया है़ उक्त विसर्जन की व्यवस्था 18 तथा 19 सितम्बर को ही रहेगी, ऐसा बताया गया. 

    नप ने की 9 जगहों पर व्यवस्था

    प्रशासन ने इस बार पवनार, येलाकेली स्थित नदी पात्र में प्रतिमा विसर्जन के लिए मनाही की है़  परिणामवश नप प्रशासन ने शहर में 9 जगहों पर कृत्रिम टांकियां तैयार की है़ं  जहां 17 से 20 सितम्बर तक श्रद्धालु गणेश प्रतिमा विसर्जित कर सकेंगे़  इसके साथ ही निर्माल्य कुंड की व्यवस्था की गई है़  शहर के आर्वी नाका चौराहा, शिवाजी महाराज चौराहा, सोशलिस्ट चौक, दादाजी धुनीवाले मठ चौक, महात्मा गांधी प्रतिमा चौक, जमनालाल बजाज प्रतिमा चौक, रामनगर भगतसिंह चौराहा, गर्जना चौक, लालबहादूर शास्त्री प्रतिमा चौराहा परिसर में कृत्रिम विजर्सन कुंड रहेंगे़ श्रध्दालु गणेश प्रतिमा का विसर्जन कृत्रिम कुंड में करें, ऐसा आह्वान नप प्रशासन ने किया है. 

    श्रद्धालु नम आंखों से दे रहे विदाई

    श्रध्दालुओं द्वारा अपने लाड़ले बाप्पा को नम आंखों से विदाई देते नजर आ रहे है़ं  डेढ़, ढाई व पांच दिन के श्री गणेशजी का विसर्जन आरंभ हो गया है़  कोरोना संकट के कारण अत्यंत सादगीपूर्ण तरीके से श्रध्दालु घर में अथवा कृत्रिम विसर्जन कुंड में गणेश प्रतिमा विसर्जित कर रहे है़ं जिप सदस्य संजय शिंदे ने घर में ही गणेश प्रतिमा विसर्जित कर कोरोना संकट से राहत देने की प्रार्थना बाप्पा से की़  अगले बरस तू जल्दी आ, कहते हुए बाप्पा को श्रध्दालु विदा कर रहे है़.