murder
फाइल फोटो

    Loading

    हिंगणघाट (सं). बहुचर्चित प्राध्यापिका हत्याकांड के बचाव पक्ष के वकील एड. भूपेंद्र सोने का युक्तिवाद न्यायालयीय समय पर पूर्ण नहीं हो सका़ इससे शनिवार को अपूर्ण युक्तिवाद पूर्ण करने के लिए 1 दिन का समय देने की बिनती एड. सोने ने जिला व सत्र न्यायाधीश राहुल भागवत के न्यायालय में की़ न्यायालय ने वह मान्य करते हुए अगले युक्तिवाद के लिए 6 दिसंबर को समय मंजूर किया है.

    बचाव पक्ष के वकील एड. भूपेंद्र सोने ने प्रत्यक्षदर्शी गवाह अभय तलवेकर व सागर गायकवाड की न्यायालय में हुई पेशी पर आपत्ति लेने का प्रयास किया़ न्यायालयीन कामकाज के शनिवार को दूसरे दिन एड. सोने ने युक्तिवाद के लिए समय मिलने के बावजूद वह अधूरा रहा.

    न्यायालय में एड. शुभांगी कुंभारे, सुदीप मेश्राम, जितेंद्र गोंडाने व अवंती सोने ने सहयोग किया़ बचाव पक्ष का युक्तिवाद होने के बाद सरकार की ओर से एड. सोने के युक्तिवाद के प्रत्युत्तर के लिए न्यायालय से समय मांगे जाने की जानकारी एड.उज्ज्वल निकम के सहयोगी वकील एड.दीपक वैद्य ने दी.