विरोध प्रदर्शन: सोनिया, राहुल पर ED कार्रवाई का निषेध, कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता आक्रामक

  • केंद्र के खिलाफ लगाए नारे

Loading

वर्धा. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सोनिया व राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई का निषेध जताते हुए जिला कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को बैचलर रोड स्थित इंदिरा सद्भावना भवन के समक्ष आंदोलन किया गया़ कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की़  पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक द्वेष भावना रखकर अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी पर ईडी की ओर से कार्रवाई की जा रही है़  यह कार्रवाई तथ्यहीन होकर केवल मानसिक पीड़ा देने के लिए राजनीतिक द्वेषभावना से प्रेरित होकर केंद्र सरकार के इशारे पर होने का आरोप कांग्रेसियों ने लगाया है.

लोकतंत्र का गला घोंटा

दिल्ली स्थित कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में जबरदस्ती पुलिस ने घुसकर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की पिटाई की है़  शांतिपूर्वक आंदोलन करने का सभी को अधिकार है़  लेकिन बेरहमी से पिटाई कर आंदोलनकारियों को डराया जा रहा है़ यह एक प्रकार से लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है, यह आरोप स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों ने लगाया.  

अन्याय नहीं सहेंगे

किसी भी हालत में अन्याय नहीं सहेंगे, जबतक केंद्र सरकार ईडी की कार्रवाई रद्द नहीं करती, तबतक विभिन्न चरणों में आंदोलन जारी रहेगा. ऐसी भूमिका जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज चांदुरकर ने ली है़  आंदोलन में आदिवासी विभाग प्रदेशाध्यक्ष सुनील कुंबरे, शहर अध्यक्ष सुधीर पांगुल, अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष धर्मपाल ताकसांडे, जिला सचिव विजय नरांजे, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण उपासे, विदर्भ इंटक अध्यक्ष अर्चना भोमले, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुणा धेाटे, प्रदेश सचिव चंद्रकांत कांकडे, जिला संगठक अविनाश सेलुकर, शहर उपाध्यक्ष विशाल हजारे, अभिजीत चौधरी, रामकृष्ण मिरगे, ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष बाला माऊस्कर, नरेंद्र चाफले, गौरव देशमुख, जिप सदस्य सौरभ शेलके आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.