कन्हैयालाल की हत्या का किया विरोध; विहिप, बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग

    Loading

    वर्धा. अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल विदर्भ प्रांत अध्यक्ष अनुप जयस्वाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से गहलोत सरकार और पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.

    अं. हिं.प. जिला महामंत्री सतीश शर्मा, राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष संतोष ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष साहिल परियाल, वर्धा शहर अध्यक्ष आशीष दीक्षित, वर्धा तहसील अध्यक्ष राजसम्राटसिंह बघेल, शहर संपर्क प्रमुख उत्कर्ष पुसदकर, शहर कार्याध्यक्ष संकेत बागवान, राष्ट्रीय महिला परिषद तहसील अध्यक्ष शितल बघेल, उपाध्यक्ष मंजू पाठक, वर्धा शहराध्यक्ष पुष्पा चंदेल, उपाध्यक्ष उमा वाघमारे, शहर संपर्क प्रमुख मंजू मिश्रा, ओजस्विनी शहर अध्यक्ष हिमानी पाल, सावंगी सर्किल अध्यक्ष पपिया पाल, स्वाति मिश्रा और राष्ट्रीय छात्र परिषद विदर्भ प्रांत महामंत्री तरुण शर्मा, मंदार ढोके, नीरज शेंडे, श्रेयष सैनी, कुणाल व्हारडे, लोकेश भावरकर मौजूद थे.