Kadam Hospital, Wardha

    Loading

    आर्वी (सं). अवैध गर्भपात प्रकरण में अंतत: दस दिनों बाद स्वास्थ्य विभाग ने रेडिओलाजिस्ट को कदम अस्पताल में भेज दिया है़ जांच प्रक्रिया में क्या सामने आता है, इस ओर सभी की नजरें लगी हुई है़ बता दें कि, कदम अस्पताल में गर्भपात प्रकरण के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का निरीक्षण किया़ विभाग की शिकायत पर पुलिस ने गर्भपात केंद्र व सोनोग्राफी मशीन सील कर दी थी़ इसके बाद अनेक रहस्यमय बाते सामने आते गई है.

    इससे विभिन्न विभागों की जांच में कदम परिवार घिर गया है़ सोनोग्राफी तथा गर्भपात के रिकार्ड में खामियां होने का संदेह जताया जा रहा था़ इसलिए आर्वी पुलिस ने सोनोग्राफी मशीन की जांच के लिए रेडिओलाजिस्ट भेजने संबंध में 14 जनवरी को स्वास्थ्य प्रशासन को पत्र भेजा था.

    किन्तु शल्य चिकित्सक कार्यालय से टालमटोल भूमिका अपनाई जा रही थी़ आखिरकार दस दिनों बाद स्वास्थ्य विभाग ने सोनोग्राफी मशीन की जांच के लिए रेडिओलाजिस्ट आर्वी में भेजा है़ अब इसमें नया क्या रहस्य सामने आता हैं, यह महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.