A cache of liquor was found in Pimpri-Chinchwad, 2,200 liters of country liquor found in the basement
File Photo

    Loading

    वर्धा. शहर में बढ़े अपराधों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर विविध अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसा है. इस कार्रवाई के अंतर्गत पुलिस ने अमली पदार्थ सेवन करनेवाले तीन, शराब बिक्री करने वाले 5 तथा एक जुआ अड्डे पर छापा मारकर आरोपियों को धरदबोचा. पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगताप के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस निरीक्षक चांदेकर के निर्देश के तहत विशेष अभियान शुरू किया गया है.

    जिसके तहत पांच शराब अड्डों पर छापा मारा गया. जिसमें गौरक्षण वार्ड में चल रहे अवैध शराब अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर देवेद्र उर्फ देवा गौरी शंकर रुसीया (32) को गिरफ्तार किया. उनके पास से 14 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की गई. दूसरी कार्रवाई बहुजन नगर सिंदी मेघे में की गई. इस कार्रवाई में अमन रमेश बावणे (23) को गिरफ्तार कर 28 लीटर महुआ शराब जब्त की. 

    शांतिनगर, बैचलर रोड क्षेत्र में कार्रवाई

    तीसरी कार्रवाई शांतिनगर परिसर में की गई. इस कार्रवाई में सूरज रामकृष्ण राऊत (25) को गिरफ्तार किया. उसके पास से विविध कंपनी की 5700 रुपए की शराब जब्त की. चौथी कार्रवाई बैचलर रोड, मानस मंदिर परिसर में की गई. इस कार्रवाई में अमोल अरुण तामगाडगे (24) को गिरफ्तार का शराब जब्त की. पांचवी कार्रवाई हिंदनगर परिसर में हुई. इस कार्रवाई में जाबाज साकीब शेख (26) को गिरफ्तार कर 15 लीटर महुआ शराब जब्त की. उसी तरह धुनीवाले मठ परिसर में सट्टा पट्टी पर चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा. इस कार्रवाई में संजू शिवचरण दांडेकर, नागसेन नगर निवासी को गिरफ्तार कर उसके पास से नकद 1040 रुपए जब्त किए. 

    नशा करते युवक गिरफ्तार

    स्वावलंबी ग्राउंड परिसर में अमली पदार्थ का सेवन कर रहे युवक को गिरफ्तार किया. अब्दुल रहमान शेख लतिक आरोपी का नाम है. वहीं दूसरी कार्रवाई में रितेश गजानन जाधव (20) को गिरफ्तार किया गया. तीसरी कार्रवाई में शेख अजीज शेख शाहीद (28) को अमली पदार्थ का सेवन करते गिरफ्तार किया.