File Photo
File Photo

  • कोटंबा-चीचघाट परिसर में कार्रवाई

Loading

सेलू (सं). तहसील के चीचघाट-कोटंबा परिसर में चल रहे हारजीत मुर्गा बाजार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की़  इसमें 14 जुआरी रंगेहाथ पकड़े गए. उनसे 4 लाख 1 हजार 150 रुपयों का माल जब्त कर आगे की कार्रवाई की गई है. मुर्गों को एक-दूसरे से लड़ाकर हार-जीत का जुआ खेले जाने की जानकारी सेलु पुलिस को मिली़  पुलिस निरीक्षक रवींद्र गायकवाड़ ने सिविल ड्रेस में पुलिस उपनिरीक्षक गजानन कंगाले, सुरेश कोहले, नितिन नलवड़े, ज्ञानेश्वर खैरकार, विनोद वानखेडे, अनिल भोवरे, विलास गमे, सचिन वाटखेडे, नारायण वरठी, रत्नाकर कोकाटे, मंगेश राऊत, कपिल मेश्राम, ज्ञानदेव वणवे, कृष्णा माने, विजय पंचभाई आदि को साथ लेकर मौके पर पहुंचे़  जहां सिनेस्टाइल में मुर्गा बाजार पर छापामार कार्रवाई की.

पुलिस को देखकर भागने की कोशिश

पुलिस को देख जुआरी इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे. तभी पुलिस ने 14 लोगों को रंगेहाथ दबोचा़  उनसे तीन मुर्गे जब्त किये गए़  कुछ जुआरी फरार होने में सफल रहे़  हिरासत में लिये गए जुआरियों में सचिन बापूराव कुबडे (42) निवासी गोंडखैरी नागपुर, दिनेश रुपचंद साटोने (25) निवासी गुमगांव नागपुर, अमोल रमेश पराते (24) निवासी आंजी बडी, विनोद ज्ञानेश्वर भोसले (40) चंदू गणेश भोसले (55) निवासी धपकी, नेहार घनश्याम बोपचे (27), नंदकिशोर प्रेमचंद चकोले (28), राहुल रामा उमरेडकर (27) निवासी पार्डी नागपुर, मंगेश महादेव मनघटे (32) निवासी भांडेवाड़ी नागपुर, प्रमोद अरुण चकोले (22) निवासी दिघोरी नागपुर, अश्विन मोहन मसराम (35) निवासी मदनी दिंडोडा, अजय रामु डायरे (25) निवासी घोराड, स्वप्निल लक्ष्मीनारायण साहू (30) निवासी इतवारी नागपुर, रामदास बोरीकर (58) निववासी जुनी मंगलवारी नागपुर का समावेश है. 

यह सामग्री बरामद

घटनास्थल से पुलिस ने नकद 3 हजार 750 रु़ , 3 मुर्गे, 13 दुपहिया व 24 हजार 300 रुपए सहित  कुल 4 लाख 1 हजार 150 का माल जब्त किया है. मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को नोटिस जारी किया गया है.