Ghaziabad
File Photo

    Loading

    वर्धा. प्रेम प्रकरण के जाल में फंसाकर शादी का झांसा देते हुए 15 वर्षीय नाबालिग से बार-बार दुराचार करने का मामला खैरी में सामने आया. युवती गर्भवती होने के बाद गर्भपात की गोलियां दी गई. साथ ही युवती को जान से मारने की धमकी दी. प्रकरण में नाबालिग की शिकायत पर कारंजा पुलिस ने कन्नमवारग्राम निवासी कमलेश अशोक यावले (19) के खिलाफ मामला दर्ज किया.

    जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय लड़की से 25 दिसंबर 2018 से गांव में रहने वाले कमलेश यावले ने शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाए, जिससे युवती गर्भवती हो गई. इस दौरान नाबालिग को एबार्शन की गोलियां खिलाकर गर्भपात तक किया. परंतु शादी की बात से वह मुकर गया.

    शादी से इंकार करते हुए युवती को जान से मारने की धमकी दी, जिससे त्रस्त होकर नाबालिग ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. पश्चात परिजनों के साथ नाबालिग ने कारंजा थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज की. शिकायत पर कारंजा पुलिस ने कमलेश अशोक यावले के खिलाफ मामला दर्ज किया.