वणा नदी बांध संबंधी समस्याएं दूर करें, पूर्व विधायक तिमांडे ने राज्यमंत्री बनसोडे से की मांग

    Loading

    हिंगनघाट (सं). पूर्व विधायक राजू तिमांडे ने राज्यमंत्री संजय बनसोडे से भेंट कर वणा नदी बांध के निर्माणकार्य से जुड़ी समस्याओं से रूबरू किया़ दौरान महाराष्ट्र सृजल निर्मल अभियान अंतर्गत हिंगनघाट के वणा नदी बांध पर केटी वेयर, इन्प्रेक्शन चेयर का निर्माण, 1100 मिमी व्यास की कनेक्टिंग मेन डालना, बाढ़ के कारण नदी की मिट्टी बह जाने से निर्माण हुई गैप बुझाने के लिए रिटेलिंग दीवार व स्टोन पिचिंग कार्य के लिए सुधारित बजट को मंजूरी प्रदान करने की मांग तिमांडे द्वारा की है.

    अमरावती में जांच के लिए प्रस्ताव पेश

    सरकार निर्णय जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग 10 जुलाई 2001, सरकार निर्णय नगर विकास विभाग 2001 के अंतर्गत विषयांकित बांध निर्माण को सरकार की मान्यता प्राप्त हुई है़  नगर परिषद ने बांध निर्माण कार्यवाही की़  किंतु निर्माणकार्य की अनेक खामियां दूर करने की गई उपाय योजना से कीमत में बढ़ोतरी हुई है़  मामले में नगर परिषद कार्यालयीन पत्र प्रधान सचिव जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग की ओर किया है़  निर्माणकार्य की त्रयस्थ प्रणाली द्वारा जांच करने के दृष्टिकोण से नगर परिषद के मुख्य अभियंता प्रकल्प व्यवस्थापन सलाहकार सेवा, पुणे से विनती की है़  जिसके तहत प्रस्ताव जांच के लिए प्रत्यक्ष अमरावती में प्रस्तुत भी किया.  

    नागपुर परिमंडल की ओर से सुझाव

    विभाग की ओर से कार्य का क्षेत्र वर्धा जिला अंतर्गत आने  से नागपुर परिमंडल पाटबंधारे विभाग की ओर सुझाव दिया गया है़  जिससे उक्त प्रस्ताव संबंधित विभाग की ओर नागपुर में प्रत्यक्ष रूप से भेजा गया़  किंतु, संबंधित विभाग की ओर से भी कार्य की जांच यह विभाग द्वारा नहीं होगी ऐसा बताया गया है़  जिससे इस बारें में मंत्रालय में बैठक लेकर बांध के निर्माण संबंधित संबंधित समस्या दूर करने की मांग की है.