गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, प्लास्टिक ध्वज का उपयोग न करने का आह्वान

    Loading

    वर्धा. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियां जिले में जोर शोर से चल रही है़ क्रीड़ा संकुल में मुख्य ध्वजारोहण किया जाएगा़ इसलिये प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है. यहां पर स्कूल, कालेज के विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे़ सभी सरकारी दफ्तर, निमसरकारी कार्यालय व निजी कार्यालयों में ध्वजारोहण लिया जाएगा.

    दूसरी ओर गणतंत्र दिवस को उत्साह से मनाने के लिये युवा वर्ग काफी उत्साहित दिखाई दे रहा है़ शहर में कुछ युवा संगठन की ओर से तिरंगे का अपमान न हो इसलिये विशेष मुहिम चलायी जाती है़ कई बार जोश में अथवा गलती से तिरंगा ध्वज हाथ से नीचे गिर जाता है.

    कई लोग कागज अथवा प्लास्टिक के ध्वज लहराते है़ं छोटे बच्चों के हाथ से यह ध्वज मार्ग पर गिर जाते है़ इसका अपमान होता है़ इसे ध्यान में रखकर युवा संगठन विशेष मुहिम चलाकर सड़क पर पड़े ध्वज को उठाकर इसे इकठ्ठा करते है़ं प्लास्टिक के ध्वज का उपयोग न करने का आह्वान नागरिकों से किया गया है.