Fraud
Pic: Social Media

    Loading

    वर्धा. इंटरनेट बैंकिंग सेवा पूर्ववत शुरू रखने के नाम पर सेवानिवृत्त कर्मचारी को 1 लाख 99 हजार रुपयों की आनलाइन ठगा गया़ इस प्रकरण में शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरगांव मेघे के गणेशनगर निवासी रेवत मुकाजी गेडाम (59) को 16 नवम्बर की दोपहर अज्ञात नंबर से फोन आया़ उन्हें इंटरनेट बैंकिंग सेवा पूर्ववत शुरू करने की बात कहकर पेन कार्ड लिंक करने मैसेज भेजा गया.

    उक्त लिंक ओपन कर इसमें पूछी गई जानकारी गेडाम ने दर्ज कर दी़ इसके बाद ओटीपी क्रमांक आया़ जो उक्त लिंक में भेजा गया़ इसके कुछ समय बाद गेडाम के एसीबीआई खाते से 1 लाख 99 हजार 999 रुपये अचानक कम हो गये़ यह बात ध्यान में आते ही दूसरे दिन बैंक में पहुंचकर गेडाम ने अपना खाता बंद कर दिया़ ठगे जाने के कारण उन्होंने साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज की़ शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.