Without Mask Fine
File Photo

  • बेवजह घूमने, मास्क न पहनना पड़ा भारी

Loading

वर्धा. शहर में नगर परिषद प्रशासन, रामनगर व वर्धा पुलिस की ओर से नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्मानात्मक कार्रवाई की गई. मुख्याधिकारी विपीन पालीवाल के नेतृत्व में नप के दस्ते ने बेवजह घूमने, नो मास्क के तहत 140 लोगों से 28 हजार का जुर्माना वसूला. वहीं मटन मार्केट, पानटपरी चालक सहित 7 लोगों से 13 हजार का जुर्माना वसूला. कुल 41 हजार रुपए जुर्माना ठोका गया. इसके अलावा थानेदार सत्यवीर बंडीवार के नेतृत्व में शहर पुलिस ने दोपहर तक 55 लोगों से 11 हजार का जुर्माना वसूला. थानेदार धनाजी जलक के नेतृत्व में रामनगर पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 हजार रु़ जुर्माना ठोका.

शहर में चला पुलिस का डंडा

कर्फ्यू के दौरान शहर में नागरिकों पर केवल पुलिस का डर दिखाई दे रहा था. सुबह के समय में शहर के मुख्य चौराहों पर रामनगर व शहर थाने के कर्मचारी तैनात दिखाई दिए. उनके डर से नागरिक मुख्य मार्ग छोड़कर भीतरी सड़कों से आवागमन करते नजर आए. प्रशासन के अन्य दस्तों की तुलना में कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मियों की संख्या अधिक दिखाई दे रही थी.