Doctors protest against harassment of health workers by police in Kashmir
File Photo

    Loading

    वर्धा: 15 से 30 जुलाई तक जिले में दस्त नियंत्रण पखवाडा चलाने का आदेश जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार द्वारा दिया गया है़  इसके अंतर्गत ग्रामीण व शहरी विभाग में स्वास्थ्य कर्मचारियों के मार्फत आशा कार्यकर्ता सर्वे कर 1 से 5 वर्ष उम्रगुट के बालकों के स्वास्थ्य संबंधित उनके पालकों को मार्गदर्शन किया जाएगा़  साथ ही ओआरएस, झींक टैबलेट का वितरण किया जाएगा़.

    जिले में 2014 से दस्त के कारण एक भी मौत नहीं हुई है़  यह प्रमाण झिरो पर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह मुहीम प्रभावी रूप से चलाई जाए, ऐसा आहवान जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार द्वारा किया गया है़  

    दस्त नियंत्रण पखवाडे का जिले में प्रभावी रूप से अमल हो इसके लिए जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार द्वारा जिला अस्पताल में बैठक ली़  इस प्रसंग पर जिला परिषद मुकाअ सचिन ओंबासे, जिप स्वास्थ्य शिक्षा सभापति मृणाल माटे, जिला शल्य चिकित्सक डा़ सचिन तडस, जिला स्वास्थ्य अधिकारी अजय डवले, माता बाल संगोपन अधिकारी डा़ प्रभाकर नाईक, निवासी वैद्यकीय अधिकारी डा़ नितीन निमोदीया, सावंगी अस्पताल के विशेष कार्यकारी अधिकारी डा़ अभ्युदय मेघे, डा़ शुभदा जाजू, डा़ मोना सुने, रुग्ण कल्या समिति की हेमलता मेघे प्रमुखता से उपस्थित थे़