
वर्धा. साहब हम फुड एंड ड्रग्ज अधिकारी की कार्यप्रणाली से ऊब चुके हैं. निरंतर पैसों की मांग की जा रही है. पैसा नहीं देने पर बार बार तंग किया जाता है. अब आप ही हमकों बचाआ, ऐसी गुहार वर्धा, पुलगांव व हिंगनघाट के व्यापापरियों ने पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, विधायक व वरिष्ठ अधिकारियों से की है. पुलगांव व्यापारी संघ, वर्धा आईल एंड ग्रेन मर्चंट एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है.
व्यापारियों का कहना है कि फुड एंड ड्रग्ज अधिकारी प्रशांत लोहार से इन दिनों त्रस्त हुए हैं. जिला मुख्यालय के साथ तहसील स्तर पर व्यपारियों व्दारा लोहार के संदर्भ में निरंतर एसोशिएशन की और शिकायत की जा रही है. छोटे व बड़े दूकानदारों को कार्रवाई की धोंस दिखाकर पैसे की उगाई की जा रही है.
कर रहे पैसों की डिमांड
दूकानों में जाकर अनेक कारण बताकर अधिकारी पैसो की डिमांड करता है. यह डिमांड पूर्ण नहीं करने पर धमकाया जाता है. अथवा विविध वस्तुओं के सैम्पल लेकर मजबूरन फसाने की कोशिश की जाती है. कुछ व्यापारियों ने कार्रवाई के डर से प्रशांत लोहार को पैसे भी दिये. किंतु उसकी डिमांड अधिक होती है. यह डिमांड पूर्ण करना असंभव नहीं है. ऐसी स्थिति में लोहार कमियां ढूंढकर नोटिस थमा देते हैं. उन्हें पैसे देते हुए रिकॉर्डिंग भी हमारे पास है, ऐसा व्यापारियों ने ज्ञापन में कहा है.
विधायक को भी दिया ज्ञापन
वर्धा आईल एण्ड ग्रेन मर्चंट एसोशिशन के अध्यक्ष अनंता भोगावार, उपाध्यक्ष पीयूष जैन, सचिव अनिस घांची, सहसचिव विशाल आकरे, कोषाध्यक्ष नवाज लांबा, महामंत्री जुगलकिशोर कुलधरिया व अन्य व्यापरियों ने विधायक डा. पंकज भोयर से भेंट कर उन्हें संपूर्ण प्रकरण की जानकारी दी. अधिकारी प्रशांत लोहार का वर्धा से तबादला किया जाये तथा उनपर कार्रवाई की जाये, ऐसी मांग की है. अधिकारी लोहार पर कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारियों व्दारा हड़ताल की चेतावनी दी गई है. इस संदर्भ में सह आयुक्त नागपुर व वरिष्ठ अधिकारियों की और भी शिकायत की गई है.