teachers protest

    Loading

    वर्धा. विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ व निजी प्राथमिक शिक्षक संघ जिला वर्धा की ओर से विभिन्न मांगों के लिये जिप के समक्ष आंदोलन किया गया़ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजू चंदनखेड़े के मार्गदर्शन में विमाशी के प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश थोटे व निजी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रवि शेंडे ने आंदोलन का नेतृत्व किया़ माध्यमिक के शिक्षाधिकारी सचिन जगताप, प्राथ़ शिक्षाधिकारी लिंबाजी सोनवणे के माध्यम से मुख्यमंत्री, शालेय शिक्षण मंत्री व प्रधान सचिव को मांगों का ज्ञापन भेजा गया.

    0 से 20 विद्यार्थी पट संख्या वाली स्कूलों को बंद करने का निर्णय शीघ्र रद्द किया जाये़ दीपावली के त्यौहार को देखते हुए अक्टूबर माह का वेतन 20 अक्टूबर तक दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया गया़ सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चे पढ़ते है़ं स्कूलें बंद की गई तो उनका नुकसान होगा़ सरकार इस निर्णय पर गंभीरता से विचार करे.

    आंदोलन में विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश थोटे, निजी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रवि शेंडे, सचिव सुरेशकुमार बरे, विमाशी के कार्याध्यक्ष पांडुरंग भालशंकर, कार्यवाह महेन्द्र सालंकार, उपाध्यक्ष सुनील धवणे, कोषाध्यक्ष शशांक हुलके, सहकार्यवाह प्रवीण देशमुख, प्रमोद खोडे, सीमा खेड़कर, अश्विनी इंगोले, कविता मेश्राम, अरूणा जक्कनवार, धर्मेश झाडे, संजय घोडमारे, प्रकाश गुजर, राजेश बोरकर, सचिन रिठे सहित अन्य शामिल हुए थे.