Sand theft in Yavatmal
File Photo

    Loading

    वर्धा. जंगल क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन कर इसे संग्रहित कर रखा था़ यह बात ध्यान में आते ही वन विभाग ने करीब 20 ब्रास रेत जब्त कर सुरक्षित स्थान पर रख दी़ प्रकरण में वन विभाग रेत का उत्खनन करने वालों की तलाश में जुट गया है.

    जानकारी के अनुसार 6 नवंबर को वर्धा वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हिंगनघाट तहसील के बीट पोहणा राउंड वडनेर में धोची परिसर के आरक्षित वन सर्वे क्रं. 281 तथा 284 में अवैध रूप से रेत का संग्रहण पाया गया़ यह बात ध्यान में आते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां से 20 ब्रास रेत का संग्रहण जब्त किया गया़ जब्त की गई रेत भूगांव के नर्सरी में सुरक्षित रख दी गई है.

    रेत का अवैध संग्रहण कर रखने वाले आरोपियों की तलाश में वन विभाग जुट गया़ वहीं कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए वन कार्यालय में बुलाये जाने की जानकारी है़ इस कार्रवाई को उपवन संरक्षक राकेश सेपट के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी रूपेश खेड़कर, वनपाल सचिन कापकर, वनरक्षक पिसे तथा वाहन चालक अशफाक पठान ने अंजाम दिया.