Acharya Vinoba Bhave Rural Hospital, Sawangi, Wardha

    Loading

    वर्धा. सावंगी (मेघे) स्थित आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल की ओर से नागरिकों के लिए दत्तसागर आपुलकी स्वास्थ्य योजना शुरू की गई है़ योजना के अंतर्गत नागरिकों को आधुनिक वैद्यकीय इलाज नाममात्र शुल्क में लेना संभव होगा़ साथ ही वर्धा नगरी के मरीजों को सावंगी अस्पताल में जाने के लिए 11 नवंबर से नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.

    दत्तसागर आपुलकी योजना के अंतर्गत सावंगी अस्पताल में इलाज लेने सभी मरीजों के लिए सभी जांच नि:शुल्क की जाएगी़  साथ ही बाह्यरुग्ण स्तर पर मरीजों को अन्य अतिविशेष जांच तथा अन्य जांच में सहूलियत दी गई है़ मरीजों के बिल में 50 प्रतिशत फीस में सहूलियत प्राप्त होने वाली है़ इन मरीजों को दवा का खर्च स्वयं करना अपेक्षित है़ विशेष यह कि भरती मरीजों की मोतियाबिंद तथा हायड्रोसिल आपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे़  योजना में नाम का पंजीयन नि:शुल्क कर सकते है.

    इन गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ 

    इसके लिए परिवार के प्रमुख का आधार कार्ड, राशन कार्ड की जरूरत रहेगी़  दत्तसागर आपुलकी योजना में सावंगी मेघे, सिंदी (मेघे), उमरी (मेघे), तिगांव, आमला, रोठा, नागठाणा, झाड़गांव, दिग्रस, बेलगांव, मांडवा, परसोडी, धामणगांव (धामणगांव), दहेगांव (मिस्कीन), सालोड, पडेगांव, चिकणी, जामनी, सेलसुरा, पालोती, वडद, धोत्रा (रेल्वे), दहेगांव (रेलवे), निमगांव (सबाने), अंबोडा, वायगांव (निपाणी), इंझापुर, जामठा, कुरझडी, आंजनगांव, सेलू (काटे), बोरगाव (मेघे), चितोडा, भूगाव, बरबडी, पिपरी (मेघे), पांढरकवड़ा, गणेशपुर, येलाकेली, सुकली (बाई), खेरडा, सुरगांव, बाभुलगांव, रेहकी, क्षीरसमुद्र, घोराड, नालवाडी, म्हसाला, कान्हापुर, गोंदापुर, महाकाल, पवनार, वरूड, आलोडी, साटोडा इन गांवों का समावेश है. साथ ही वर्धा शहर के बीपीएल श्रेणी के परिवार योजना का लाभ ले सकेंगे़  मरीजों को लाभ लेने का आह्वान डा़ अभ्युदय मेघे ने किया है.