Rape With Girl Student in UP
FILE- PHOTO

वर्धा. प्रेमजाल में फंसा कर विवाह का झांसा देते हुए युवक ने छात्रा का यौन शोषण किया़ इस प्रकरण में पीड़िता की शिकायत पर हिंगनघाट पुलिस ने दुष्कर्मी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय पीड़िता व आरोपी युवक एक ही कालेज में अध्ययनरत है.

इस दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हुई़ दोनों में प्रेमसंबंध प्रस्तापित हुए़ युवक ने पीड़िता को आजंती डैम परिसर में ले जाकर उससे शारीरिक संबंध प्रस्तापित किये़ यह सिलसिला 2020 से जनवरी 2023 तक चलते रहा़ पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया गया.

जब पीड़िता ने शादी के बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगा़ आहत हुई पीड़िता ने यह बात परिजनों को बताई़ उन्होंने सीधे पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी़ पीड़िता की शिकायत पर हिंगनघाट पुलिस ने आरोपी नयन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया़ प्रकरण में आगे की जांच हिंगनघाट पुलिस कर रही है.