Nilesh Deshmukh and Ashok Shinde
Nilesh Deshmukh and Ashok Shinde

Loading

वर्धा. पूर्व राज्यमंत्री अशोक शिंदे तथा भाजपा के नीलेश देशमुख ने शिवसेना (शिंदे) गुट में प्रवेश कर लिया है़ मुंबई के नंदनवन बंगले पर 26 मार्च को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में पक्ष प्रवेश हुआ़ इससे जिले में कांग्रेस व भाजपा को झटका लगा है़ शिवसेना के उपनेता रह चुके अशोक शिंदे ने कांग्रेस में प्रवेश लिया था.

परंतु पार्टी में अंतर्गत गुटबाजी से त्रस्त होकर उन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोड़ी थी़ उनके शिंदे की शिवसेना में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी़ अंतत: अशोक शिंदे ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में यह प्रवेश ले लिया है़ उन पर पार्टी में उपनेता तथा वर्धा जिला संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी आने की संभावना है़ अशोक शिंदे हिंगनघाट निर्वाचन क्षेत्र में तीन बार शिवसेना के विधायक रह चुके है़ं उनके प्रवेश से एकनाथ शिंदे की जिले में ताकत बढ़ेगी, यह कहा जा रहा है.

वर्तमान पदाधिकारियों में असंतोष

दूसरी ओर आर्वी के नीलेश देशमुख एक समय शिवसेना के जिलाप्रमुख रह चुके है़ परंतु पार्टी में मतभेद के चलते उन्होंने शिवसेना को जय महाराष्ट्र कर विधायक केचे के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामा था़ सेना के दो गुट होने के बाद पार्टी का नाम व चिन्ह एकनाथ शिंदे को दिया गया़ ऐसे में नीलेश देशमुख ने शिंदे की शिवसेना में प्रवेश करके भाजपा को जय महाराष्ट्र कर दिया़ परंतु उनके प्रवेश से जिले की शिंदे शिवसेना के कुछ वर्तमान पदाधिकारियों में असंतोष देखने मिल रहा है.