murder

    Loading

    वर्धा. जेल से बेल पर रिहा हुए शुभम मडावी की हत्या करने के बाद उसका शव इतवारा परिसर के नाले में फेंका गया था़  प्रकरण में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है़  उन्हें न्यायालय में पेश करने पर 4 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी सुनाई गई़  वहीं मुख्य आरोपी की पुलिस तलाशा कर रही है़  मृतक की माता मुन्नीबाई राजू मडावी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज की़  शुभम उर्फ ददन राजू मडावी (22) ने उसके भाई शिवा उर्फ लंगड्या मडावी के साथ मिलकर 27 अक्टूबर 2019 को इतवारा निवासी संकेत संपत बैस की हत्या की थी़  तब से दोनों भाई जेल में कैद थे़  तीन माह पहले शुभम बेलआउट पर बाहर आया था़  इसके बाद वह कुछ दिनों के रिश्तेदार के यहां भी गया़  यहां से लौटने के बाद 25 सितंबर की रात्रि 10 बजे वह पुराने मित्रों से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकला़  परंतु वापस घर नहीं लौटा.  

    26 को लापता होने की शिकायत दर्ज की 

    इसलिए 26 सितंबर को उसके लापता होने की शिकायत रामनगर पुलिस ने दर्ज की थी़  पुलिस को जांच के दौरान संदिग्धों की जानकारी मिलने के आधार पर नयन शांताराम कदम (21), राहुल उर्फ भोकण्या वसंता चावरे (20), योगेश उर्फ भाऊ मोहन सूर्यवंशी (20) व इमरान उर्फ ईम्मू जमील शेख (28) सभी निवासी इतवारा को हिरासत में ले लिया़  कार्रवाई को एसपी प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में पीआई संजय गायकवाड के निर्देश पर एपीआई महेंद्र इंगले, पीएसआई सौरभ घरडे, कर्मी अशोक साबले, संतोष दरगुडे, नरेंद्र डहाके, चंद्रकांत बुरंगे, श्रीकांत खड़से, प्रदीप वाघ, राजेश तिवस्कर, प्रमोद पिसे, मनीष कांबले, नितिन इटकरे, राकेश आष्टनकर, विकास अवचट, गोपाल बावनकर, राजेश जयसिंगपुरे ने अंजाम दिया़  चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर उन्हें 4 अक्टूबर तक पीसीआर सुनाया गया़ आगे की जांच थानेदार सत्यवीर बंडीवार कर रहे है़ 

    लिया गया हत्या का बदला

    सख्ती से पूछताछ करने पर चारों ने शुभम की हत्या करने की बात कबूली़  पश्चात पुलिस को उसका शव कहां फेंका, इसके बारे में जानकारी दी़  संकेत संपत बैस के रिश्तदार रोहित बैस की हत्या का बदला लेने की बात आरोपियों ने बताई़  शुभम को मिलने के लिए बुलाकर हथियार से उसकी हत्या कर दी़ पश्चात शव प्लास्टिक की थैली में बड़े पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया़  आरोपियों के बताने पर पुलिस ने शव बाहर निकाला़  प्रकरण का मुख्य सूत्रधार संकेत बैस फरार बताया जा रहा़  उसकी तलाश पुलिस कर रही है.