File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. जिले में 28 अक्टूबर से चल रही एसटी की हड़ताल के बाद बुधवार को आर्वी डिपों में करीब 44 कर्मचारी अपने काम पर लौटे़ इस बीच जिले में सरकारी निर्देश पर 212 कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है़ एक-एक कर कर्मचारी काम पर लौटने से कुछ डिपो से एसटी बसें पुलिस सुरक्षा में चलाई जा रही है़ं एक माह से अधिक समय तक एसटी कर्मियों की हड़ताल चलने से यात्रियों के हाल बेहाल हो रहे है़.

    ग्रामीण अंचल में विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ सरकार ने कुछ मांगों पर सहमती दर्शाते हुए कर्मियों को काम पर लौटने का आह्वान किया़ परंतु कर्मचारी अपनी मांग पर अड़े हुए थे़ इसलिए सरकार ने कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.

    पिछले एक माह में जिले के करीब 212 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है़ इससे कुछ कर्मियों ने काम पर लौटना शुरू कर दिया़ बुधवार को आर्वी डिपो के 44 कर्मी काम पर लौटे़ इससे दिनभर 8 फेरियां चलायी गई़ं 2 दिसंबर को कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई़ जबकि आर्वी डिपो से आर्वी-पुलगांव व आर्वी-कुर्हा यह दो एसटी बसें दौड़ाई गई़.