आजादी के अमृत महोत्सव पर विशेष झांकी, कपड़ा लाइन में नवदुर्गा पूजा उत्सव समिति की अनूठी पहल

    Loading

    वर्धा. आजादी का अमृत महोत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है़ नवरात्रोत्सव में भी इसका उत्साह देखा जा रहा है़ कपड़ा लाइन में नवदुर्गा पूजा उत्सव समिति ने आजादी के अमृत महोत्सव पर झांकी साकार करते हुए अनूठी पहल की है़ तिरंगे की विद्युत रोशनी के साथ ही महापुरुषों का इतिहास उजागर किया गया़ माता रानी के दर्शन तथा झांकी देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है़ कपड़ा लाइन में नवदुर्गा पूजा उत्सव समिति का 47वां वर्ष है.

    नवरात्रि में विराजमान मां दुर्गा के दर्शन के लिए यहां शहर समेत ग्रामीण विभाग के श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते है़ं जिससे यहां के दुर्गा उत्सव से अनेक की आस्था जुड़ी है़ मंडल की ओर से नवरात्रि के नौ दिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है़ जिसका लाभ श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य निरंतर परिश्रम कर रहे है़.

    महापुरुष सभी के प्रेरणास्थान

    देश को आजादी दिलाने के साथ ही विकास में अग्रसर करने महापुरुषों का योगदान कभी भूला नहीं जा सकता़ देश के लिए उन्होंने जीवनभर कार्य किए़ महापुरुषों के देशप्रेम तथा उनका कार्य से सभी को प्रेरणा मिले तथा देश विश्व गुरु बने इस उद्देश्य से यह आजादी के अमृत महोत्सव की झांकी साकार की गई़ छत्रपति शिवाजी महाराज से लेकर महात्मा गांधी, विनोबाजी भावे, डा़ बाबासाहब आंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, डा़ एपीजे अब्दुल कलाम आदि महापुरुषों के जीवन का इतिहास उजागर किया है़ ऐसी जानकारी मंडल के सचिव द्वारा दी गई.

    शिविर में 56 लोगों ने किया रक्तदान

    नवदुर्गा पूजा उत्सव समिति तथा महिला नवदुर्गा मंडल की ओर से गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया़  जिसमें 56 लोगों ने रक्तदान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया़  सुबह 10 बजे शिविर को शुरुआत हुई़  जिसमें पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया़  रक्त संकलन का कार्य सावंगी मेघे अस्पताल के ब्लड बैंक के डाक्टरों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.