Sunil Kedar
सुनील केदार

    Loading

    वर्धा. समुद्रपुर तहसील के कोरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की इमारत बनकर तैयार है़ तत्काल मानव संसाधान उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य केंद्र मरीजों की सेवा में उपलब्ध कराने के निर्देश पालकमंत्री सुनील केदार ने दिए है़ गणतंत्र दिवस पर पालकमंत्री ने कोरा स्थित राजस्व मंडल कार्यालय का उद्घाटन किया.

    इस प्रसंग पर गांववासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की इमारत का उद्घाटन तथा जरूरी मानव संसाधान उपलब्ध न होने से अभी तक केंद्र शुरू नहीं होने की शिकायत की़ पालकमंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र की इमारत को भेंट दी़ इस समय उन्होंने कहा कि उद्घाटन होगा तब होगा, लेकिन मानव संसाधन उपलब्ध कर केंद्र शुरू करने के निर्देश दिए़ इस प्रसंग पर पूर्व विधायक राजू तिमांडे, मनोज चांदुरकर, तहसीलदार राजू रणवीर उपस्थित थे.

    चरखा सभागृह को भीद दी भेंट

    पालकमंत्री ने जिलाधिकारी कार्यालय का मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम होने के बाद सेवाग्राम रोड पर नए से निर्मित चरखा सभागृह को भेंट देकर जायजा लिया़  इस प्रसंग पर विधायक राजू तिमांडे, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाश बूब, उपविभागीय अभियंता माथुलकर उपस्थित थे.