Keche Hunger Strike

    Loading

    आर्वी (सं). प्रधानमंत्री आवास योजना के घरकुल योजना के अंतर्गत राज्य शासन की ओर से निधि प्राप्त न देने से विधायक दादाराव केचे ने 18 जून को सांकेतिक अनशन किया. पश्चात विविध मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया. पीएम मोदी की संकल्पना से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है. आर्वी नप क्षेत्र में 1129 व 1004 घरकुल के दो डीपीआर मंजूर हुए है. देवेन्द्र फडणवीस के कार्यकाल में डीपीआर 1 के लिए 31 दिसंबर 2018 को 4.516 करोड़, 17 जुलाई 2019 को 4.516 करोड़, 22 अगस्त 2019 को 6.774 करोड़ तथा डीपीआर 2 के लिए 9 मई 2019 को 4.016 करोड़ कुल 19,882 करोड़ रुपए का निधि मिला है. इसके बाद महाविकास आघाड़ी की सरकार स्थापित हुई.

    अब घरकुल योजना का निधि लाभार्थियों को नहीं मिला है, जिससे कोरोना संकट से पहले ही आर्थिक संकट में फंसे लाभार्थियों की बारिश के दिनों में अधूरे घरकुल के चलते समस्या बढ़ गई है. बार-बार पत्र व्यवहार करने के बाद 11 जून 2021 को डीपीआर 2 के लिए केन्द्र सरकार ने दिया 4.2421 करोड़ का निधि प्राप्त हुआ है. परंतु निधि वितरण संबंधित शासन ने कोई भी निर्देश नहीं दिए.

    केंद्र सरकार से प्राप्त हुए 4.24 करोड़ अनुदान 

    राज्य सरकार ने अपने हिस्से की राशि नहीं दी है. अनेक माह बीतने के बाद भी लाभार्थियों को राशि नहीं मिलने से मकान अधूरे है, जिससे रोष व्याप्त है. नगर परिषद में कुल 2133 घरकुल मंजूर होने से राज्य व केन्द्र सरकार के शेष 29.261 करोड़ की निधि की आवश्यकता है. यह निधि तुरंत मंजूर करने की मांग को लेकर विधायक केचे ने अनशन किया.