corona crisis

    Loading

    वर्धा. समीपस्थ सेलू काटे स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 10 वीं व 12 वीं कक्षा के आठ विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाये जाने से हड़कम्प मच गया़  परिणामवश स्कूल के अन्य विद्यार्थी व उनके अभिभावकों में दहशत बनी हुई है़  यह खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया़  केंद्र सरकार के अंतर्गत देश के विभिन्न हिस्सों में जवाहर नवोदय विद्यालय चलाया जाता है़  गुणवत्तापूर्वक शिक्षा के लिए यह विद्यालय पहचाना जाता है़ जिले में सेलू काटे में जवाहर नवोदय विद्यालय है, जहां 6 वीं से 12 वीं तक विद्यार्थी अध्ययनरत है़ वहीं स्कूल बंद होने के कारण 6 वीं से 9 वीं के विद्यार्थियों को घर भेजा गया था़  जबकि 10 व 12 वीं के विद्यार्थी परीक्षा होने से स्कूल में ही थे.  

    स्कूल स्टाफ और अभिभावक सकते में 

    इस बीच शनिवार को स्कूल के 2 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाये गए़  यह बात ध्यान में आते ही स्कूल में हड़कम्प मच गया़  स्कूल के प्राचार्य एसजी गवई ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी़  टीएचओ डा़ माधुरी दिघेकर ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल में भेज कर स्थिति का जायजा लिया़  उल्लेखनीय है कि इसके पहले कोरोना के मामूली लक्षण रहते कुछ विद्यार्थियों को घर में भेजा गया था़  इनमें से भी 6 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित निकलने की जानकारी है़  इस प्रकार स्कूल के कुल 8 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित है़  इसमें 10 वीं के 5 व 12 वीं के 3 विद्यार्थियों का समावेश होने की जानकारी है़  परिणामवश स्कूल के अन्य विद्यार्थी व अभिभावकों में दहशत व्याप्त है.

    स्कूल प्रशासन की लापरवाही

    विद्यार्थियों को कोरोना के लक्षण होते हुए भी उपचार करने की बजाए उन्हें घर भेज दिया गया़  स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण विद्यार्थी संक्रमित निकले है़  स्कूल में अन्य विद्यार्थियों का भी स्वास्थ्य खतरें में है़  इस संबंध में गंभीरता बरतनी जरूरी है.

    -राजेश राजुरकर, पंस सदस्य व पालक.

    सभी का वैक्सीनेशन हुआ पूर्ण

    स्कूल के दसवीं व बारहवीं के सभी विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन पूर्ण हो गया है़ शनिवार को 2 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिले है़  इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई़  अन्य विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है. 

    -एसजी गवई, प्राचार्य-जवाहर नवोदय विद्यालय, सेलू काटे.