File Photo
File Photo

    Loading

    देवली (सं). पिछले 8 दिनों से एक आवारा कुत्ते ने शहर में दहशत मचा रखी है. लाल रंग के जिसके कान के ऊपर जख्म का बना हुआ है, वह आवारा श्वान शहर के 30 लोगों को काट चुका है, जिससे लोगों में दहशत फैली हुई है. जैन भवन परिसर, साप्ताहिक बाजार चौक परिसर में इस आवारा श्वान की दहशत बनी हुई है.

    शहर के नागरिकों ने इसकी शिकायत नगर परिषद में जाकर की है, लेकिन नगर परिषद में आवारा श्वान को मारने से इंकार कर दिया है. आवारा श्वान की वजह से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. हर चौक में 25, 30 आवारा श्वान दिखाई पड़ते हैं और रात होते ही यह सब रास्ते पर डेरा जमा लेते हैं.

    प्रशासन से जल्द से जल्द बंदोबस्त की मांग 

    इस कारण रात में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आवारा श्वान के कारण कई बाइक सवार गिरकर जख्मी हुए हैं. शासकीय अस्पताल में मिली जानकारी के अनुसार इस सप्ताह 30 लोगों का श्वान के काटने के कारण उपचार किया गया है. आवारा श्वान का तुरंत बंदोबस्त कर नागरिकों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने की मांग नागरिकों ने प्रशासन से की है.