MLA Keche and Nitin Gadkari

    Loading

    आर्वी (सं). टी प्वाइंट से सावलापुर के दौरान आर्वी-वर्धा मार्ग पर डिवाइडर तैयार करके बीच में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग विधायक केचे ने केंद्रीय भूतल मंत्री नितिन गडकरी से की है़ साथ ही तलेगांव-आर्वी मार्ग के बारे में निर्णायक भूमिका लेने की मांग की. इस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उपरोक्त मसलों पर जल्द निर्णय लेकर जल्द कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया.

    आर्वी उपविभाग को वर्धा व जिले के मुख्य स्थलों से जोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने प्राथमिकता के साथ सुरक्षा पर जोर देते हुए अखंड सीमेंट कांक्रीट मार्ग के निर्माण को मंजूरी प्रदान की. यह कार्य अब अंतिम चरण में है़ मार्ग से नागरिकों का आवागमन सरल हो गया है.

    सौंदर्यीकरण करने पर भी देंगे ध्यान

    आर्वी शहर से जाने वाले टी प्वाइंट से सावलापुर के दौरान अन्य शहरों की तर्ज पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग नागरिक व व्यवसायियों ने की है़  विधायक केचे ने उपरोक्त समस्या केंद्रीय मंत्री के ध्यान में लाकर दी़  तत्काल उचित कार्रवाई करते हुए सौंदर्यीकरण पर भी जोर देने के बारे में विधायक केचे को आश्वस्त किया.