1 घंटा पहले केंद्र पर पहुंचे छात्र, बोर्ड के आदेश पर हुआ अमल

    Loading

    वर्धा: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जा रही 10वीं व 12वीं की परीक्षा में कुछ शहरों में पेपर लीक की घटना को देखते हुए छात्रों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्र में उपस्थित रहने के आदेश मंगलवार की शाम बोर्ड के सचिव द्वारा जारी किए़.  बुधवार को 10 वीं का द्वितीय भाषा का पेपर तथा 12वीं का बुक किपींग्स एन्ड अकाउंटन्सी का पेपर था़  बोर्ड के आदेश पर जिले के सभी केंद्रों पर अमल हुआ़.  

    अबतक की व्यवस्था के तहत उत्तर पत्रिका लेखन प्रत्यक्ष में शुरू होने के बाद आने वाले छात्रों को प्रवेश देने की सुविधा नहीं थी़  लेकिन अपवादात्मक परिस्थिति में ही केंद्र संचालक की मंजुरी पर 10 मिनट लेट होने पर दिया जाता था़.  इसके बाद भी यदि कोई छात्र 10 मिनट यानी कुल 20 मिनट लेट होता था़,  तो उसे मुख्याध्यापक द्वारा विभागीय अध्यक्ष या सचिव से फोन पर अनुमति लेकर बैठने की छूट दी जाती थी़.

    आदेश में सख्त निर्देश

    16 मार्च से देरी से आने वाले छात्रों को प्रवेश देने की सुविधा बंद करने का निर्णय लिया़  छात्रों को केंद्र पर 1 घंटे पहले उपस्थित रहना अनिवार्य है़.  परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले यानी सुबह के सत्र में 10.20 बजे परीक्षा कक्ष में उपस्थित रहना आवश्यक है़..  यदि किसी अपरिहार्य कारण से सुबह 10.30 बजे तक केंद्र में पहुंचाता है तो उसे मंडल की मान्यता के बिना बैठने नहीं दिया जाएगा़.  इस निर्धारित समय के बाद यदि छात्र किसी भी परिस्थितीवश लेट होता है तो उसे कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, ऐसे आदेश में सख्त निर्देश है़.