deadly selfie
Representative Photo

    वर्धा. समीपस्थ पवनार स्थित धाम नदी में छलांग लगाकर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली़ उक्त मामला मंगलवार की सुबह 7 बजे प्रकाश में आते ही खलबली मच गई़ मृतक पवनार के वार्ड क्रं.2 निवासी राजेश बापूराव नगराले (45) बताया गया.

    जानकारी के अनुसार राजेश नगराले का पत्नी के साथ तलाक हो गया था़ तब से वह घर में अकेला रहता था़ पिछले कुछ दिनों से वह शराब का आदी हो गया़ ऐसी स्थिति में मंगलवार की सुबह 7 बजे उसने धाम नदी की छोटी पुल से छलांग लगा दी़ सुबह के समय परिसर में कोई न होने से यह बात कुछ देर बाद ध्यान में आयी़ गहरे पानी में डूबने से राजेश की मौत हो गई.

    सूचना मिलते ही सेवाग्राम पुलिस मौके पर पहुंची़ ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया़ घटना का पंचनामा कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया़ आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया.