1,210 फेरीवालों का सर्वेक्षण पूरा, कृति प्रारूप को सर्वसम्मति से दी मंजूरी

  • नगर पथ विक्रेता समिति की बैठक में सूची को मान्यता

Loading

वर्धा. स्थानीय नगर परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय फेरीवाला नीति 2009 के अंतर्गत नगर पथ विक्रेता समिति का गठन किया गया है़ इसके लिए नगर परिषद के सभागृह में नगर पथ विक्रेता समिति के अध्यक्ष तथा मुख्याधिकारी राजेश भगत की अध्यक्षता में बैठक ली गई़  बैठक में पथ विक्रेता समिति के आगामी कृति प्रारूप को मंजूरी दी गई़ फिलहाल 1,210 फेरीवालों का सर्वेक्षण पूर्ण होने से सूची को मान्यता प्रदान की गई है.

नगर परिषद के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान पर प्रभावी रूप से अमल किया जा रहा है़  उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पथ विक्रेता नीति के बारे में कार्रवाई करने के बारे में सूचित किया गया था़  इसके तहत कार्यवाही के उद्देश्य से नगर विकास विभाग ने उक्त आदेश के अंतर्गत कालबद्ध कार्यवाही करने के बारे में सूचित किया है़ इसमें नगर पथ विक्रेता समिति गठित कर पथ विक्रेता सर्वेक्षण, पात्र पथ विक्रेताओं की मतदाता सूची तैयार करना, पथविक्रेता चुनाव, समिति में सरकारी विभाग व पथ विक्रेता के बजाए अन्य सदस्यों का नामांकन, पथ विक्रेता योजना अंतिम करना, पथ विक्रेता योजना के अनुसार आगे का अमल आदि कार्यवाही करना जरूरी है. 

पथ विक्रेताओं की अंतिम सूची 26 को

राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान के अंतर्गत नागरी पथविक्रेताओं को सहायक घटकों में नागरी पथ विक्रेता सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हुआ है़  इसमें 1210 पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण कर सूची नगर परिषद में लगाई गई है़  उक्त सूची पर आपत्ति 21 सितंबर तक नागरिक दर्ज कर सकते है़  22 व 23 सितंबर को आपत्तियों पर सुनवाई होगी़  पात्र पथ विक्रेताओं की सूची अंतिम कर प्रसिद्ध की जाने वाली है़  इसके बाद पंजीकृत पथ विक्रेताओं में से प्रतिनिधियों का चयन करने के उद्देश्य से कामगार आयुक्त की ओर पंजीकृत पथ विक्रेताओं की अंतिम सूची प्रस्तुत की जाएगी़  कामगार आयुक्त, स्थानिय प्राधिकरण की अध्यक्षता में पथ विक्रेताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले नगर पथ विक्रेता समिति के सदस्यों के चुनाव लिए जाने वाले है. 

बैठक में विभिन्न 7 मुद्दे रहे चर्चा में

बैठक में राष्ट्रीय फेरीवाला नीति 2009 के अनुसार पथ विक्रेता समिति स्थापन करना, पथ विक्रेता सर्वे पूर्ण करना, सर्वे अनुसार पात्र फेरीवालों की सूची/मतदाता सूची आपत्ति व सूचना विचाराधीन लेकर पथ विक्रेताओं की अंतिम सूची तैयार करना, पथ विक्रेताओं की सूची प्रसिद्ध होने के बाद सर्वे उपरांत पथ विक्रेताओं की सूची कामगार कल्याण को भेजना, कामगार कल्याण की ओर सूची भेजने के बाद उन्होंने सूची मंजूर करने के बाद पथविक्रेता समिति गठित कर अधिसूचित करना, पथ विक्रेताओं को पहचानपत्र, प्रमाणपत्र देना, पथ विक्रेता बाजार विकास आदि मुद्दों पर चर्चा हुई.

विभिन्न क्षेत्र के प्रतिनिधि सभा में रहे उपस्थित

बैठक में नगर रचनाकार अधिकारी आदिश्री धोडरीकर, सहायक पुलिस निरीक्षक रणजीत यादव, यातायात विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र रेवतकर, डा़  नितिन निमोदिया, डा़ किरण म्हसे, सुनील जगदीश, एड. प्रदीप देशपांडे, डा़ सचिन पावडे, सराफा व्यापारी एसो़ के अध्यक्ष देविदास करंडे, सुधीर मुंजेवार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष शैलेश सिन्हल, फेरीवाला सदस्य वनिता मुकुंद राऊत, मोहन चौधरी, संजय नगराले, राहुल मोगरे, चेतन खेड़कर, मंगेश तुपट, बालू झाड़े, विशाल क्षीरसागर, मयूर तुपट, बालू नेवारे, आशुतोष खोबे, नीलेश जाधव, कांचन पलेरिया, सचिन मेश्राम, कादरखान पठान आदि उपस्थित थे़  सफलतार्थ व्यवस्थापक चित्रा चाफले, लिखिता ठाकरे, प्रिती मुंजेवार ने सहयोग किया. 

21 तक फेरीवाले अपना पंजीयन करा लें

फेरीवाले 21 सितंबर तक अपना पंजीयन करा सकते है़ इससे वह होने वाली चुनाव प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे़ इससे सरकारी योजनाओं का लाभ फेरीवालों को मिलने में आसानी होगी. 

-राजेश भगत, मुख्याधिकारी-नगर परिषद.