
आष्टी शहीद. तहसील के माणिकवाडा ग्रामपंचायत अंतर्गत आनेवाले जामगांव में सैंकडो वर्षो पूर्व से होनेवाली श्मशानभूमि की जगह हडप करने का मामला उजागर हुआ है. इस प्रकरण में परिसर के नागरिकों ने संबंधित व्यक्ति पर फौजदारी कार्रवाई करने की मांग तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर की है.
ज्ञापन के अनुसार जामगांव में सैंकडो वर्षो से दफन भूमि व श्मशानभूमि है. इस जगह पर परिसर के किसान ज्ञानेश्वर एकनाथराव पोटे ने किसी को भी जानकारी न देते हुए जेसीबी यंत्र की मदद से खुदाई की. यहा तक की बडे पेड भी कांटे गए. परिसर बुआई के लिए व्यक्ति ने अपने कब्जे में लिया. इस पूरे वाकया से जनभावना क्रोधित है. जिससे पूरे प्रकरण की जांच कर दोषी पर फौजदारी कार्रवाई करें, अन्यथा 23 जून से बेमियादी अनशन करने की चेतावनी ग्रामीणों ने दी है. ज्ञापन पर चंद्रशेखर नेहारे, प्रमोद मोगरे, पंजाब नेहारे, रामकृष्ण दंडपते, छत्रपति चचाने, किशोर शेंदरे, जोगोराव कालसर्पे, रामेश्वर शेंदरे, रवद्रिं धुर्वे, गजानन धुर्वे, हरी नेहारे, राहुल शेंदरे, देविदास मोगरे, अमोल परतेती, रंगराव परतेती, मारोतराव दंदाले, रामदास धुर्वे, साहेबराव अमझरे के हस्ताक्षर है.