File Photo
File Photo

    Loading

    • किसानों को मूल्यवृध्दि की उम्मीद

    वर्धा. गत वर्ष जिले में कपास को अच्छा मूल्य मिला था़ यही उम्मीद किसानों को इस बार भी है़. परंतु फिलहाल जिले में कपास का भाव प्रति क्विंटल 8500 रु़ पर अटक गया है़. यही स्थिति सोयाबीन की बनी हुई है़. अब तक जिले के निजी खरिदी केंद्र पर 13 हजार 140.5 क्विंटल कपास तथा 4 लाख 16 हजार 462.4 क्विंटल तक सोयाबीन की खरिदी हो चुकी है़. पिछले कुछ दिनों से खरिदी केंद्रों पर कपास व सोयाबीन की आवक घटी है़. मूल्यवृध्दि की उम्मीद में किसानों ने अपना कपास व सोयाबीन घरो में रखना पसंद किया है़. 

    बता दें कि, अमुमन नवम्बर माह में सरकारी कपास व सोयाबीन के खरिदी केंद्र शुरु हो जाने चाहिये़ परंतु अब तक जिले में शासकीय खरिदी केंद्र शुरु नहीं हो पाये है़. सरकार ने कपास का गैरंटी मूल्य 6 हजार 200 रुपये तथा सोयाबीन का 4 हजार 300 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है़. पिछले कुछ दिनों से जिले में कृषि उपज मंडी के तहत निजी केंद्रों पर कपास व सोयाबीन की खरिदारी आरंभ हुई है़. जहां किसानों की उपज को गैरंटी मूल्य से अधिक भाव मिलता नजर आ रहा है़.

    इस बार अतिवृष्टि के कारण जिले में कपास व सोयाबीन की उपज कम होने की जानकारी है़. अतिवृष्टि से किसानों का भारी नुकसान हुआ है़. बचिकुची फसल किसी तरह किसानों ने निकाल कर अपने घरो में रखी है़. कुछ किसान फसल बेचने के लिये निजी खरिदी केंद्र पर पहुंच रहे है़. फिलहाल जिले में कपास को प्रति क्विंटल 8 हजार से 8 हजार 500 रु़ तक भाव दिया जा रहा है़.

    वहीं गत वर्ष जिले में कपास को रिकॉर्ड 11 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक का भाव मिला था़ वहीं सोयाबीन की फसल को भी गत वर्ष 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक भाव मिला था़ फिलहाल सोयाबीन को मूल्य 5 हजार से 5 हजार 500 रुपये तक प्रति क्विंटल भाव मिल रहा है़. आर्थिक अडचण में फसे कुछ किसानों ने अपनी फसल बेचनी शुरु कर दी है़. परंतु अधिकांश किसान खरिदी केंद्र पर कपास व सोयाबीन फसल नहीं ला रहे है़. उन्हें उम्मीद हैं कि, गत वर्ष की तरह इस बार भी कपास का मूल्य 11 हजार रुपये तथा सोयाबीन का मूल्य 8 हजार के करिब पहुंचेगा़ इसी उम्मीद से किसान अपनी फसल घरो में संचय कर रखते नजर आ रहे है़. 

    4.16 लाख क्विंटल सोयाबीन की खरिदी

    अब तक जिले की सातो कृउबास अंतर्गत निजी सेंटर पर 4 लाख 16 हजार 462.4 क्विंटल सोयाबीन की खरिदी हुई है़. इसमें वर्धा मंडी में 11 हजार 550 क्विंटल, पुलगांव मंडी में 6525.45 क्विंटल, आर्वी मंडी में 19649.01 क्विंटल, आष्टी मंडी में 22647.58 क्विंटल, सिंदी रेलवे मंडी में 68,403 क्विंटल, समुद्रपुर मंडी में 1244 क्विंटल व हिंगनघाट मंडी में सर्वाधिक 2,86,443 क्विंटल सोयाबीन की खरिदी हुई है़. 

    13140 क्विंटल कपास की खरिदी

    वहीं जिले की सातो बाजार समिती अंतर्गत अब तक 13 हजार 140.5 क्विंटल ही कपास की खरिदी हो पायी है़. इसमें वर्धा मंडी में 1619.94 क्विंटल, पुलगांव मंडी में 2285.04 क्विंटल, आर्वी मंडी में 2545.52 क्विंटल, आष्टी मंडी में 1655 क्विंटल, सिंदी रेलवे मंडी में 1112 क्विंटल, समुद्रपुर मंडी में 2179 क्विंटल व हिंगनघाट मंडी में 1744 क्विंटल तक कपास की खरिदी हुई है़.