आश्वासन के बाद अनशन खत्म, पुल के निर्माण कार्य का रास्ता साफ

    Loading

    आष्टी शहीद (सं). तहसील के छोटी आर्वी से अंतोरा मार्ग पर वाघाड़ी नाले पर पुल बनाने की मांग को लेकर सुनील साबले ने अनशन शुरू किया था. आखिरकार बजट से निधि उपलब्ध कराके पुल का निर्माण कार्य करने का आश्वासन देने के पश्चात शुक्रवार को साबले ने अनशन समाप्त किया. छोटी आर्वी से अंतोरा रोड पर रामचंद्र बनकर के खेत समीप वाघाड़ी नाले पर गत अनेक वर्षों से बड़े पुल की मांग की गई थी.

    इसके तहत पूर्व सरपंच साबले ने प्रशासन की ओर से पुल निर्माण कार्य की मांग की, जिसके लिए 21 अक्टूबर को आखरी तारीख दी गई. परंतु प्रशासन की ओर से मंजूरी न मिलने से 21 अक्टूबर से साबले ने बेमियादी अनशन शुरू किया.

    इस दौरान शुक्रवार को विधायक दादाराव केचे व सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के उपअभियंता बारब्दे ने अनशन पंडाल को भेंट देकर बजट में पुल के लिए 1,33,16,800 रुपए का प्राकलन मंजूर प्रस्तावित किए जाने का आश्वासन दिया. इसके तहत आंदोलन खत्म किया गया.