File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. पुलिस कर्मचारियों की फायरिंग प्रैक्टिस शुरू थी़ बंदूक की गोली सूखी हुई घास पर गिरने से आग लग गई़ देखते ही देखते आग भड़क गई तथा पहाड़ी के कुछ हिस्से में फैल गई़ जिसके बाद दमकल विभाग की मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया.

    शहर से 10 किमी दूरी पर तिगांव-आमला से दिग्रस मार्ग पर टेकड़ी से सटे पठारी जगह पर पुलिस प्रशासन का फायरिंग प्रैक्टिस मैदान है़ गुरूवार सुबह 9 बजे पुलिस विभाग अंतर्गत कुछ कर्मचारियों की फायरिंग प्रैक्टिस शुरू थी़ प्रैक्टिस के दौरान बंदूक की गोली मैदान पर सूखे हुए घास पर जा गिरी तथा आग भड़क गई़ वहां उपस्थित 40 से 50 पुलिस जवानों ने उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया़, किंतु आग बढ़ते ही जा रही थी.

    घटना की जानकारी वनविभाग, पुलिस नियंत्रण कक्ष व नगर परिषद के दमकल विभाग को दी गई़ पुलिस तथा दमकल की टीम ने आग पर नियंत्रित की़ सौभाग्यवश घटना में किसी भी प्रकार की जीवित अथवा वित्त हानि नहीं होने की बात बताई जा रही है.