File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. बकाया बिल न भरने के कारण महावितरण कंपनी ने अनेक ग्रापं की बत्ती गुल कर दी है़ वर्धा सहित जिले के अन्य शहरों के आसपड़ोस की ग्रापं में अंधेरा छाया रहने के कारण वन्यजीवों का खतरा निर्माण हो गया है़ सावंगी के अस्पताल परिसर तक आया तेंदुआ भी अंधेरे का लाभ उठाकर घुस गया.

    बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अनेक ग्रापं क्षेत्र के स्ट्रीट लाइट बंद पड़े है़  परिणामवश ग्रापं में अंधेरा छाया हुआ है़  इसे लेकर ग्रामीणों में असंतोष पणन रहा है़ ग्रापं कार्यालय की ओर स्ट्रीट लाइट व वाटर कनेक्शन के लाखों रुपए के बिल बकाया है़  इसकी वसूली के लिए महावितरण ने सख्त रवैया अपनाया है़  अनेक ग्रापं के स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिये गए है़  इससे इन गांवों में अंधेरा छाया हुआ है़  कुछ गांव ऐसे भी हैं, जो जंगलों से सटकर है़  पहले ग्रामीण हिंसक जीवों की दहशत में है. 

    वन विभाग से बंदोबस्त की गुहार 

    ऐसी स्थिति में गांवों में अंधेरा छाया होने के कारण वन्यजीवों का डर अधिक बढ़ गया है़  विशेष कर शहरों से सटी कुछ ग्रापं की स्थिति ऐसी ही बनी हुई है़  परिणामवश अब वन्यजीव जंगलों से निकलकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए शहर व गांव तक पहुंच रहे है़  ऐसे में किसी भी बड़ी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है़  महावितरण व प्रशासन से इस ओर गंभीरता से देखना जरूरी है़  साथ ही कुछ गांवों में हिंसक जीवों का खतरा अधिक बढ़ने से वन विभाग से ध्यान देने की मांग ग्रामीण कर रहे है़.