22-w-marg durdasha01

    Loading

    वर्धा. शहर में अमृत योजना के कार्य से अनेक सडको की हालत खराब हो गई है़ खोदे गये मार्ग सुचारु तरीके से दुरुस्त न किये जाने के कारण बारिश से सड़कों की हालत दयनीय हो गई है़ शहर के अत्यंत महत्वपूर्ण माने जानेवाले मिनीमंत्रालय मार्ग की दुर्दशा बनी हुई है़  मार्ग पर गहरे व चौड़े गड्ढे होने से हादसे हो रहे है़ं मार्ग पर अहम सरकारी कार्यालय व अधिकारियों के आवास होते हुए भी मार्ग की दुरुस्ती की ओर संबंधित विभाग की पूर्णत: अनदेखी हो रही है.

    बता दें कि, शहर में अमृत योजना के तहत भूमिगत गटर लाइन बिछाने का काम किया गया़ परंतु यह कार्य शहरवासियों के लिये सिरदर्द साबित हुआ है़ करोड़ों रुपये खर्च कर भूमिगत गटर लाइन बिछाई गई़  इसके लिये अच्छी सड़कें फोड़ी गई़ं इन सड़कों पर खुदाई के बाद सुचारु तरीके से इसे बुझाने तथा प्लास्टर करना जरूरी था़ परंतु कुछ सड़कों पर केवल लीपापोती कर दी गई़ इस बार हुई अतिवृष्टि के कारण अनेक कामों की पोल खुल गई़  कुछ सड़कों पर घटिया दर्जे का डामरीकरण किया गया़  यह जोरदार बारिश में बह गया़ कुछ सड़को की स्थिति यह हैं कि, पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है.

    बारिश के कारण गड्ढों में पानी भरा रहने से वाहनधारक हादसे का शिकार हो रहे है़ इस ओर नगर पालिका प्रशासन की पूर्णत: अनदेखी हो रही है़ यहीं स्थिति डा़ बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा से बापूराव देशमुख की प्रतिमा तक जानेवाले मिनीमंत्रालय मार्ग की बनी हुई है़  इस मार्ग पर गटर लाईन बिछाई गई़  इसके बाद ऊपर से सीमेंट का प्लास्टर किया गया़  परंतु बारिश के कारण मार्ग बुरी तरह से उखड़ गया है़  जगह-जगह गहरे व चौड़े गड्ढे हुए है़ं बारिश के कारण मार्ग की हालत अधिक खराब हो रही है़ मार्ग से गुजरनेवाले वाहन हादसाग्रस्त हो रहे है़ं  इस ओर संबंधित विभाग ने गंभीरता से ध्यान देना जरूरी है.

    महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय

    उक्त मार्ग पर कुछ अहम सरकारी कार्यालय है़ं इसमें जलसंपदा विभाग, वनविभाग व सबसे महत्वपूर्ण जिला परिषद की इमारत है़  प्रतिदिन सैकड़ों नागरिक इन कार्यालयों में आते है़ं परंतु हर दिन कोई ना कोई इन गड्ढों का शिकार हो रहा है. 

    मार्ग पर सीईओ का बंगला

    उक्त सड़क सेवाग्राम मार्ग से सिविलमार्ग इन दो प्रमुख मार्गों को जोड़ती है़ इसी मार्ग पर जिप के सीईओ डा़ सचिन ओम्बासे का सरकारी आवास है़ इसके अलावा वनविभाग के कुछ क्वार्टर भी है़ं इसलिये उक्त मार्ग पर दिनभर बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है.