Coronavirus
File Photo

    Loading

    वर्धा. कोरोना की पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर तेज रही. वहीं तीसरी लहर भी अब भयावह होती जा रही है. पिछले 23 दिनों में संक्रमितों के आंकड़े तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. जनवरी के प्रथम 10 दिनों में संक्रमितों की संख्या कम थी. वहीं बीते 13 दिनों में 3,959 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही तीन मरीजों की मौत हुई है़ परिणामवश 23 दिनों में कुल 4,193 संक्रमित दर्ज किये गए है.

    जिले में कोरोना संक्रमण के पहले मरीज की पृष्टि 10 मई 2020 को हुई थी. इसके बाद धीरे-धीरे संक्रमित मरीज बढ़ते गये. मई से दिसंबर 2020 तक जिले में कुल 9062 संक्रमित मिले. वहीं 272 संक्रमितों को मौत हुई थी.

    फरवरी से जून तक 40,064 मरीज मिले थे

    परंतु अक्टूंबर में मरीज कम होना शुरू हुए. मात्र जनवरी 2021 में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर धीरे-धीरे बढ़ने लगी. वर्ष के पहले छह माह में कोराना डरावना हो गया. 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2021 तक जिले में कुल 48,384 व्यक्ति संक्रमित हुए तथा 1055 संक्रमितों की मौत हुई. इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है की पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर व्यापक थी. दूसरी लहर का विकराल रूप फरवरी माह से जून माह के मध्य तक रहा था. उक्त समयावधि में 40 हजार 64 मरीज मिले थे. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी हुई. 

    1 जुलाई से 31 दिसंबर तक मात्र थे 230 संक्रमित 

    1 जुलाई 2021 में 31 दिसंबर तक माह की अवधि में मात्र 230 संक्रमित मिले. परंतु जनवरी 2022 में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढ़ना आरंभ हुआ है. 1 जनवरी से 10 जनवरी तक 234 संक्रमित मिले. वहीं 11 से 20 जनवरी तक संक्रमितों की संख्या 10 गुणा बढ़ गई है. इन दस दिनों में 2,340 संक्रमित मिले है. 21 से 23 जनवरी केवल तीन दिनों में 1 हजार 619 संक्रमित मिलने के साथ ही 2 संक्रमितों की मौत हुई.

    नागरिकों में दिखाई नहीं दे रहा भय, बढ़ी रफ्तार 

    एक और संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. वहीं दूसरी ओर नागरिक कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से नाममात्र कार्रवाई का दिखावा निर्माण किया जा रहा है. सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों में भी कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ रही है. मार्केट व अन्य जगह पर भी नियमों का पालन नहीं होने के कारण संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है.

    23 दिनों में कुल 3 की हुई मौत 

    1 से 10 जनवरी तक कुल संक्रमित : 234

    11 से 20 जनवरी तक कुल संक्रमित : 2,340

    21 से 23 जनवरी तक कुल संक्रमित : 1619