wardha zp

    Loading

    • स्थायी समिती की सभा में हुई चर्चा 

    वर्धा. जिले के पिछडावर्गीय गृहनिर्माण सहकारी संस्थाओं के प्लाट बिक्री में हुई गडबडी व हेराफेरी की जिप स्तर पर जांच करें.साथ ही स्वतंत्र जांच समिती का गठन कर इसमें जिप सदस्य व अधिकारियों का समावेश करने संबंध में सर्वसम्मति से ठराव लिया गया़ इसके अलावा स्थायी समिती की सभा में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई़

      जिप अध्यक्षा सरिता गाखरे की अध्यक्षता में बुधवार की दोपहर जिप के सभागृह में स्थायी समिती की बैठक बुलाई गई थी़ इसमें उपाध्यक्ष वैशाली येरावार, सभापति माधव चंदनखेडे, विजय आगलावे, मृणाल माटे, सरस्वती मडावी, जिप के मुकाअ डा़ सचिन ओम्बासे, अतिरिक्त मुकाअ सत्यजित बडे, उपमुकाअ वीपूल जाधव, कैफो सदाशिव शेलके सहित विभाग प्रमुख व अन्य शासकीय विभाग के अधिकारी उपस्थित थे़.

    बैठक में कोरोना महामारी के चलते मजदूरी व छोटे व्यवसाय करनवाले परिवार के आय का स्त्रोत कम हुआ है़ इस लिए ग्रापं का संपत्ति व पानी पट्टी टैक्स में वृध्दि न की जाए, ऐसी मांग सदस्य पंकज सायंकार ने की़ इसपर सर्वसम्मति से ठराव लिया गया़.

    दिव्यांगों के लिए आनलाईन प्रमाणपत्र देने एक दिन का चेकअप कैम्प लिया जाए, ऐसी मांग गुटनेता नितीन मडावी, पंकज सायंकार ने की़ बरसो से सेवा देनेवाले कुछ डाक्टरो पर कार्रवाई की गई, इसका विरोध मुकेश भिसे ने किया़ नए बांध तथा मरम्मत का काम लेते समय जिप सर्कल के सदस्यों को विश्वास में लिया जाए, ऐसी मांग नितीन मडावी ने की़ पिपरी मेघे मार्ग से सटे नए पेट्रोलपम्प का निर्माण हो रहा है़ इसके लिए पम्पचालक ने अतिक्रमन किया है़.

    परिणामवश किसानों को जानेआने में दिक्कते आ रही है़ उक्त पम्प का काम रोक कर अतिक्रमन किया गया मार्ग खुला करें, ऐसी मांग गुटनेता संजय शिंदे ने की़ धडक सिंचाई योजना के लाभार्थियों ने कुओं का काम पुर्ण किया़ परंतु अत्याधीक बारिश से कुए ढह गए़ खुदाई किये गए कामों का एमबी रिकार्ड कर लाभार्थियों को कुओं के काम का शेष अनुदान दिया जाए, ऐसी मांग उठी़ हिंगनघाट से तास तथा हिंगनघाट से काजलसरा विद्यार्थियों के लिए बस सेवा शुरु करें, ऐसी मांग जिप सदस्य डेहणे ने की़ 

    महावितरण के खिलाफ ठराव

    बकाया बिलो के कारण ग्रापं के स्ट्रीटलाईट के कनेक्शन काटे जा रहे है़ अनेक गांवों में अंधेरा छाया है़ उक्त कार्रवाई तुरंत रोकी जाए़ सभी कनेक्शन पुर्ववत जोडे जाए़ इस आशय का ठराव लिया गया़ जबकि महावितरण कंपनी के ट्रान्सफार्मर व बिजली खंभे जिन ग्रापं क्षेत्र में आते हैं, उनपर टैक्स लगाए़ इसकी डिमांड नोटीस महावितरण के संबंधीत उपअभियंता को भेजने का ठराव लिया गया़