टायर-डिस्क चोर को किया अरेस्ट, 54,000 का माल किया गया जब्त

Loading

वर्धा. आटो के टायर व डिस्क चोरी प्रकरण में रामनगर पुलिस ने चोर को अरेस्ट करते हुए उससे 54 हजार का माल जब्त किया़ जाकिर हुसैन कालोनी निवासी फिरोज खां अजीज खां पठान (34) की वेल्डींग वर्कशाप की दूकान है़ 23 मार्च की सुबह 9.30 बजे वर्कशॉप में संकेत उइके यह अपना आटो क्रं. एमएच 32 बी 6247 यह वेल्डींग कराने लेकर आया.

परंतु काम न होने से आटो वर्कशॉप के सामने खड़ा करके दूकान बंद कर दी़ दूसरे दिन किसी ने बताया कि आटो का एक टायर गायब दिखाई दिया़ जाकर देखने पर टायर व डिक्स गायब था़ प्रकरण में रामनगर पुलिस ने मामल दर्ज किया गया़ परिसर के सीसीटीवी खंगालने पर एक चोर की हरकत कैद हुई़ जानकारी के आधार पर पुलिस ने जूनापानी चौराहा निवासी रिजवान अहमद शेख (27) को हिरासत में ले लिया.

पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूली़ उससे से चोरी का टायर, डिस्क व उपयोग में लाया गया पुराना आटो क्रमांक एमएच 32 ए 2753 सहित कुल 54 हजार का माल जब्त कर लिया गया.

कार्रवाई को एसपी नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, डीवायएसपी आबूराव सोनावणे के मार्गदर्शन में थानेदार महेश चव्हान के निर्देश पर एपीआय विजय चन्नोर, पीएसआय विवेक राउत, कर्मी ज्ञानेश्वर निमजे, सचिन दवाले, अजीत सोर, मुकेश वांदीले, उदय दाते, गजानन मस्के आदि ने अंजाम दिया.