gram Panchayat Election

    Loading

    वर्धा. जिले की 19 ग्रामपंचायत की 22 सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहे है़  इसके लिए भी 21 दिसंबर को मतदान लिया जाएगा़  कुल 21 मतदान केंद्रों पर चुनावकर्मी व पुलिसकर्मी तैनात किये गए है़ जिन ग्रापं क्षेत्र में मतदान हो रहे, वहां मतदाता मतदान कर सके इसलिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है.

    मंगलवार को मतदान वाली ग्रापं में वर्धा तहसील की साटोडा, सेलू तहसील की देऊलगांव व सेलडोह, देवली तहसील की सोनोरा ढोक, आकोली, कवठा (रेलवे), तलणी भा., आर्वी तहसील की वर्धमनेरी, काचनुर, देऊरवाडा, बेनोडा, आष्टी तहसील की बेलोरा (खु), माणिकवाड़ा, कारंजा तहसील की जऊरवाडा, सेलगांव ल., चिंचोली, आजनादेवी तर हिंगनघाट तहसील की टेंभा व चिकमोह आदि का समावेश है.

    ग्रापं के उपचुनाव मुक्त, स्वच्छ व पारदर्शक होने के लिए मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के क्षेत्र में कार्यरत होनेवाले मतदाता मतदान का अधिकार कर सके, इसलिए अवकाश घोषित किए जाने की जानकारी जिलाधिकारी ने दी. 

    कुल 9,457 मतदाता देंगे अपने वोट

    ग्रापं की 21 सीटों के लिए चुनाव लिये जाएंगे़  इसमें कुल 9 हजार 457 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे़  इसमें 4 हजार 901 पुरुष व 4 हजार 556 महिला मतदाताओं का समावेश है.